Home » Engineering Colleges: राज्य के इंजीनियरिंग काॅलेजाें में काउंसलिंग के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी 2 जुलाई काे जारी हाेगी स्टेट मेरिट लिस्ट

Engineering Colleges: राज्य के इंजीनियरिंग काॅलेजाें में काउंसलिंग के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी 2 जुलाई काे जारी हाेगी स्टेट मेरिट लिस्ट

by Rakesh Pandey
Engineering Colleges
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची/Engineering Colleges: झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ‎(जेसीईसीईबी) की ओर से राज्य के इंजीनियरिंग संस्थानों में बीई-बीटेक कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हाे चुकी है। काउंसलिंग के लिए आवेदन की अंतिम तिथि साेमवार काे समाप्त हाे गयी। अब छात्र अपने आवेदन में किसी प्रकार का सुधार 25 जून‎ से 27 जून तक कर पाएंगे। आवेदन के आधार पर स्टेट मेरिट ‎लिस्ट 2 जुलाई को जारी की जाएगी।

इससे छात्र https://jceceb.jharkhand.gov.in पर देख सकते हैं। जानकारी के अनुसार अब तक विभिन्न काॅलेजाें में नामांकन के लिए 14 हजार से अधिक आवेदन भरे गए हैं। इसमें सरकारी काॅलेजाें के लिए सबसे अधिक मारामारी है। इसमें भी बीआईटी सिंदरी पहले नंबर पर है। जहां अधिकतर छात्र एडमिशन लेना चाहते हैं। मेरिट जेईई मेन के स्काेर के आधार पर तैयार की जाएगी।

Engineering Colleges: पीपीपी माेड में तीन काॅलेज हाेते हैं संचालित

राज्य में पीपीपी मोड में संचालित हाेने वाले तीन काॅलेज चाईबासा, रामगढ़ व दुमका हैं। यहां कुल 487 फ्री सीटों पर संस्थान मैनेजमेंट कोटे के तहत नामांकन ले सकेंगे। चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज की 53% (224), रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज की 35.20% (168) और दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज की 21% (95) सीटों को फ्री रखा गया है।Engineering Colleges: जानिए, झारखंड के किस इंजीनियरिंग कॉलेज में कितनी सीटें हैं

बीआईटी सिंदरी-680

गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, पलामू- 300

चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज- 420

रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज- 480

दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज- 450

आरवीएससीईटी, जमशेदपुर- 360

बीएसीईटी, जमशेदपुर- 157

सीआईटी, टाटी सिल्वे रांची- 390

आरटीसी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रांची- 240

मेरीलैंड इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, जमशेदपुर- 225

निलय एजुकेशनल ट्रस्ट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन, रांची- 288

यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, हजारीबाग- 210

गुरु गोविंद सिंह एजुकेशनल सोसायटी टेक्निकल, बोकारो- 360

केके कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, धनबाद- 420

डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, पलामू- 180

रामगोविंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कोडरमा- 336

 

Read also:- Kolhan University Admission: स्नातक कोर्स में आज से लिया जाएगा दाखिला, 24095 छात्रों ने किया आवेदन, 18 जुलाई से शुरू होंगी कक्षाएं

Related Articles