एंटरटेनमेंट डेस्क : Fighter Movie Trailer: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘फाइटर’ इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। फिल्म का हाल ही में टीजर रिलीज हुआ था, जिसमें फिल्म की प्रोडक्शन वैल्यू, शानदार विजुअल्स और एक्शन का जो हिंट टीजर में मिला था। इसके बाद दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गई थी। दर्शक फिल्म को रिलीज होने से पहले ही सुपरहिट कह चुके हैं।
फिल्म ‘तेजस’ जैसी कहानी
हाल ही में रिलीज हुई अभिनेत्री कंगना रणौत की फिल्म ‘तेजस’ जैसी ही फिल्म की कहानी ‘फाइटर’ के ट्रेलर के मुताबिक दिख रही है। दोनों की कहानी एयरफोर्स के फायटर पायलटों के पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में दुश्मनों के अड्डे तबाह करने के किस्से सुनाती दिख रही है। थलसेना दिवस पर लॉन्च हुए इस ट्रेलर में वायुसेना के जांबाजों के करतब कंप्यूटर ग्राफिक्स इमेजिंग और स्पेशल विजुअल इफेक्ट्स के जरिए दिखाए गए हैं।
इस दिन होगी रिलीज
बता दें कि फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, संजीदा शेख और अक्षय ओबरॉय भी नजर आएंगे। ये फिल्म 25 जनवरी, 2024 को भारत के 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होने वाली है। ‘फाइटर’ का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। वहीं, प्रोडक्शन वायकॉम 18 स्टूडियोज के बैनर तले किया गया है।
Fighter Movie Trailer: कैसी है फिल्म की कहानी
फाइटर फिल्म का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज हो चुका है। 3 मिनट, 09 सेकेंड लंबे इस ट्रेलर में दीपिका और ऋतिक के किरदार की झलक देखने को मिली है। ट्रेलर में दोनों की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिली है। फिल्म के टीजर, दमदार गाने और पोस्टर तो पहले ही दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं। अब फिल्म का ट्रेलर भी खूब गर्दा उड़ा रहा है। बेहतरीन स्क्रिप्ट और ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर के दमदार अभिनय के साथ, ‘फाइटर’ का ट्रेलर दर्शकों को इंडियन एयर फोर्स की स्पेशल यूनिट-एयर ड्रैगन्स के साथ एक बेहतरीन जर्नी पर ले जाता है।
ऋतिक रोशन ने जताया उत्साह
फिल्म ‘फाइटर’ के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद के साथ फिल्म ‘बैंग बैंग’ और ‘वॉर’ में काम करने के बाद ऋतिक रोशन फिल्म ‘फाइटर’ में तीसरी बार काम कर रहे हैं। ऋतिक रोशन ने कहा, ‘मैं इस बात को लेकर बहुत उत्साहित हूं कि एक बार फिर सिड (सिद्धार्थ आनंद) के साथ काम करने का मौका मिला है। ट्रेलर लांच के दौरान ऋतिक रोशन के फैंस सीटी बजा बजाकर खूब उत्साह में दिखे। ऋतिक रोशन ने अपने प्रशंसकों का आभार जताया।
READ ALSO: महानायक अमिताभ बच्चन ने खरीदी अयोध्या में जमीन, बनाएंगे अपना नया आशियाना