Home » Explosions in Vehicles: लखनऊ में लग्जरी सीएनजी गाड़ियों में हुए धमाके, 20 कारें जलकर हुई खाक

Explosions in Vehicles: लखनऊ में लग्जरी सीएनजी गाड़ियों में हुए धमाके, 20 कारें जलकर हुई खाक

by Rakesh Pandey
Explosions in Vehicles
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लखनऊ/Explosions in Vehicles: यूपी की राजधानी लखनऊ में गाड़ियों में हुए धमाकों ने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए। ये धमाके खड़ी गाड़ियों में हुए। इसके बाद वाहन आग लपटों में समा गये। दमकल की गाड़ियों ने आग पर किसी तरह काबू पाया। घटना लखनऊ के चिनहट इलाके के देवा रोड स्थित बाबा हॉस्पिटल के पास की है। आग यहां एक यूनिक मोटर्स नामक गैरेज में लगी। आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी। जानकारी के अनुसार सीएनजी गाड़ियों में धमाके हुए। जिसके बाद आग लगी।

Explosions in Vehicles: 20 लग्जरी गाड़ी जलकर खाक

गैराज में आग लग गयी। देखते ही देखते आग फैल गयी। इससे रखी गैराज में रखी 20 लग्जरी गाड़ी जलकर खाक हो गयी। आग की लपटे देखकर आस पास के लोग भी डर गये। दमकल कर्मियों के सामने ही छह से सात धमाके हुए। इसके बाद आग तेजी से फैलती गयी।

Explosions in Vehicles: सड़कों पर आवागमन बंद किया

सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग पर रोकने के लिए सड़कों पर आवागमन बंद कर दी गयी। जिससे दमकल की और गाड़ियां आसानी से इलाके में आ सकते है। आग बुझाने में किसी तरह की दिक्कत ना हो। काफी मशक्कत के बाद पर काबू पाया गया।

Explosions in Vehicles: प्रशासन कर रहा है जांच

यूनिक मोटर्स नामक गैराज में आग कैसे लगी इसकी जांच की जारी है। कार में धमाके कैसे हुए, इसकी भी जांच की जा रही है। कितने का नुकसान हुआ, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। जिला प्रशासन इसका भी उपाय खोज रही है, जिससे आगे इस तरह की घटना से बचा जा सके। और अगर आग लग जाती है, तो कैसे त्वरीत कार्रवाई की जा सके।

 

Read also:- Most Expensive Cities: भारत में मुंबई सबसे महंगा शहर, विश्व में हांगकांग

Related Articles