जमशेदपुर : सरायकेला जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के शहरबेड़ा मोड़ पर रविवार को हुए भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार पिता की मौत हो गई, जबकि उनके दो बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को एमजीएम अस्पताल भेजा, जहां उनका इलाज जारी है।
बोड़ाम के कदमडीह का रहने वाला था मृतक
मृतक बोड़ाम थाना क्षेत्र के छोटा चिड़का के कदमडीह गांव निवासी 52 वर्षीय रवि महतो हैं। उनके दोनों बेटे राजीव महतो और शुरू मुदी की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंच गए। मृतक के दामाद ने बताया कि रवि महतो अपने दोनों बेटों के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर डोबो से चिल्गू हाट बाजार जा रहे थे। तभी, सामने से आ रहे एक ट्रेलर ने शहरबेड़ा के पास उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
ट्रेलर जब्त, चालक हिरासत में
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस की मदद से ट्रेलर के ड्राइवर को मौके पर ही पकड़ लिया। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर थाने में पूछताछ शुरू कर दी है। ट्रेलर को जब्त कर लिया गया है।
गांव में मातम, परिवार सदमे में
इस हादसे के बाद मृतक के परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव में मातम पसरा हुआ है, क्योंकि तीनों ही डोबो के ईंट भट्ठा में मजदूरी का काम करते थे। रवि महतो की मौत से परिवार की आर्थिक स्थिति पर भी संकट गहरा गया है।
Read also – Jamshedpur Crime : बिष्टुपुर पुलिस ने बाइक पर कट्टा लहरा रहे युवक को किया गिरफ्तार