Home » Giridih News : गिरिडीह सड़क हादसा : खड़े ट्रक से टकराई बाइक, ससुर-दामाद की मौके पर मौत

Giridih News : गिरिडीह सड़क हादसा : खड़े ट्रक से टकराई बाइक, ससुर-दामाद की मौके पर मौत

Jharkhand News : पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

by Rakesh Pandey
giridih -road -accident-
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह जिले के सरिया थाना क्षेत्र में मंगलवार को हुए सड़क हादसे में ससुर और दामाद की दर्दनाक मौत हो गई। बाइक पर सवार दोनों व्यक्ति एक खड़े ट्रक से टकरा गए, जिससे मौके पर ही उनकी स्थिति गंभीर हो गई। उन्हें तुरंत बगोदर ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बगोदर-सरिया रोड पर हुआ हादसा, मौके पर मचा कोहराम

हादसा बगोदर-सरिया अनुमंडल कार्यालय के निकट हुआ, जहां एक बिना संकेत के खड़ा ट्रक हादसे का कारण बना। मृतकों की पहचान गौरव कुमार रजक उर्फ टिंकू और सहदेव मंडल के रूप में की गई है। गौरव कुमार सरिया के कलाली रोड का निवासी था, जबकि उसके ससुर सहदेव मंडल का घर बरकट्ठा थाना क्षेत्र के बेड़ो कला गांव में है।

स्थानीय लोगों ने पहुंचाया बगोदर ट्रॉमा सेंटर

दोनों एक साथ बाइक से बगोदर की ओर जा रहे थे कि अचानक खड़े ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों सड़क पर गिर पड़े और बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल बगोदर ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

हादसे के बाद परिजनों में मातम, पोस्टमार्टम में हो रही देरी

घटना की जानकारी मिलते ही सरिया पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इस बीच भाकपा माले नेता सोनू पांडेय भी मौके पर पहुंचे और घटना को दुखद और चिंताजनक बताया। उन्होंने कहा कि आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल के कारण पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में देरी हो रही है। प्रशासनिक कार्यों में व्यवधान के कारण परिजनों को अतिरिक्त मानसिक पीड़ा का सामना करना पड़ रहा है।

पुलिस जांच में जुटी, ट्रक चालक की तलाश जारी

बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। खड़े ट्रक की स्थिति और चालक की भूमिका की भी जांच की जा रही है। ट्रक चालक मौके से फरार बताया जा रहा है।

Read Also- Bokaro News : बोकारो ज्वेलरी लूटकांड का बिहार STF ने 24 घंटे में किया खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार

Related Articles