Home » Fire In Maha Kumbh Mela Live Update : महाकुंभ मेले में लगी भयंकर आग, PM ने Yogi को किया फोन, CM आदित्यनाथ मौके पर पहुंचे

Fire In Maha Kumbh Mela Live Update : महाकुंभ मेले में लगी भयंकर आग, PM ने Yogi को किया फोन, CM आदित्यनाथ मौके पर पहुंचे

महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में सिलेंडर फटने से आग लगी, 50 शिविर आए चपेट में

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में शास्त्री ब्रिज के नीचे रविवार को भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण पता लगा लिया गया है। यहां के दिगंबर अखाड़े में प्रसाद बनाया जा रहा था। इसी दौरान टेंट में आग लग गई। इस टेंट में तीन सिलेंडर रखे थे। यह सभी सिलेंडर बारी-बारी से फटने लगे तो इलाके में अफरा-तफरी मच गई। यह आग एक टेंट से दूसरे टेंट तक फैलने लगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद मौके पर पहुंच गए और उन्‍होंने वहां मौजूद लोगों से बातचीत की। इस घटना पर जानकारी देते हुए डीएम और पुलिस अफसरों ने कहा है कि कोई जनहानि नहीं हुई है। हालात सामान्‍य है और साधु-संत समेत आम श्रद्धालु सभी सुरक्षित हैं। किसी भी अफवाह पर ध्‍यान ना दें। वहीं, दूसरी ओर इसकी सूचना मिलते ही घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फोन किया और पूरी जानकारी ली।

आग लगने की घटना की जानकारी मिलते ही मेला प्रशासन चौकन्ना हो गया। दमकल की लगभग 50 गाडियां मौके पर पहुंच कर आग बुझा रही हैं। पूरे मेले में अलर्ट जारी कर दिया गया है। सभी सेक्टर की दमकल की गाडियों को आग बुझाने में लगा दिया गया है। बता रहे हैं कि अब तक 50 से अधिक टेंट आग की चपेट में आ चुके हैं।

महाकुंभ 2025 में लगी आग पर पुलिस अफसर ने दी ये जानकारी

प्रयागराज में महाकुंभ मेला के डीआईजी वैभव कृष्ण का कहना है कि गीता प्रेस के टेंट में आग लग गई थी।  इसकी चपेट में 10 टेंट जलने लगे थे। करीब 10-12 दमकलें पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया। किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। आग से हुए नुकसान का पता लगाने के लिए एक सर्वेक्षण किया जा रहा है। आग पर काबू पा लिया गया है। यह जांच का विषय है (आग लगने की घटना के पीछे का कारण) केवल टेंट और कुछ चीजें जली हैं।

आग पर काबू, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

महाकुंभ में सेक्‍टर 18, 19 और 20 सेक्‍टर में बने करीब 20 टेंट जलकर राख हो गए। अभी तक की जानकारी के अनुसार इस आग से कोई हताहत नहीं हुआ है। इस पर फायर ब्रिगेड के 6 वाहनों ने कड़ी मशक्‍कत से इस पर काबू पा लिया है। बताया जा रहा है कि आग से पहले धमाके की आवाज सुनी गई है। हालांकि अभी यह स्‍पष्‍ट नहीं है कि यह सिलेंडर में ब्‍लास्‍ट था या फिर शार्ट सर्किट हुआ था।

गीता प्रेस का शिविर भी आया चपेट में

बताते हैं कि आग तेजी से सेक्टर बीस की तरफ बढ रही है। गोरखपुर के गीता प्रेस का शिविर भी आग की चपेट में आ गया है। अब तक विभिन्न टेंटों में रखे हुए दर्जन भर सिलेंडरों में विस्फोट हो चुका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज में ही हैं। वह अधिकारियों के साथ मीटिंग कर जैसे ही बाहर निकले उन्हें कुंभ में आग लगने की सूचना दी गई।

मेले के मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) प्रमोद शर्मा ने बताया कि आग को बुझाने की कोशिश चल रही है। प्रयागराज के अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 15-16 गाड़ियां भेजी गई हैं। कुछ लोगों के झुलसने की खबर है। इन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है।

आग पर सपा बोली- सब भगवान भरोसे ही है

आग की घटना के बाद समाजवादी पार्टी ने यूपी की योगी सरकार पर निशाना साधा है। पार्टी ने कहा कि मेला क्षेत्र प्रबंधन का जो ढिंढोरा सीएम योगी पीट रहे थे और सबको आमंत्रित कर रहे थे क्या ये वही व्यवस्था है जो आज दिखाई दी है? सच्चाई यह है कि सीएम योगी ने सिर्फ ढिंढोरा पीटा है और सिर्फ भ्रष्टाचार किया है ,बाकी सुरक्षा व्यवस्था सिर्फ राम भगवान भरोसे ही है।

Read Also- महाकुंभ 2025 : जापानी योग माता कैलादेवी के साथ 150 जापानी शिष्य करेंगे गंगा स्नान..

Related Articles