Home » झारखंड के गोड्डा में लगी आग, शार्ट सर्किट से कपड़े की दुकान जली, लाखों का नुकसान

झारखंड के गोड्डा में लगी आग, शार्ट सर्किट से कपड़े की दुकान जली, लाखों का नुकसान

by The Photon News Desk
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गोड्डा : गोड्डा जिले के पथरगामा थाना क्षेत्र के पथरगामा बाजार स्थित एसके वस्त्रालय नामक कपड़ा दुकान के गोदाम में रविवार की देर रात शार्ट सर्किट से आग लग गयी। घटना में लाखों का नुकसान हुआ है। गोदाम में रूई की ढेर में पहले आग ली। देखते ही देखते वहां रखी सारी सामग्री जल कर राख हो गई। रविवार की रात करीब नौ बजे कपड़ा व्यवसायी वीरेंद्र भगत उर्फ पिंटू भगत दुकान बंद कर रात्रि विश्राम के लिए अपने आवास पर आ गए। इसी बीच देर रात शोर होने लगा कि कपड़ा गोदाम में आग लग गई है।

स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना अग्निशमन दस्ते को फौरन दे दी। फायर ब्रिगेड की गाड़ी करीब एक घंटे बाद मौके पर पहुंची। इस दौरान कपड़ा गोदाम धू-धू कर जलता रहा। एसके वस्त्रालय के गोदाम में शार्ट सर्किट से आग लगी थी, इसकी पड़ताल अग्निशामक दस्ता के लोग ने की । गोदाम में जहां बिजली का बोर्ड था, वहीं पर आग का केंद्र बिन्दु था। एसके वस्त्रालय पथरगामा के नामी गिरानी प्रतिष्ठानों में शामिल है। रुई गोदाम के बाद आग अधिक भड़कती तो कपड़ा दुकान औए दूसरे गोदाम को भी अपनी चपेट में ले सकती थी।

दुकानदार वीरेंद्र कुमार भगत उर्फ पिंटू ने बताया कि गोदाम में आग लगने पर राहगीरों की निगाह छत के ऊपर से निकल रही आग की लपटो एवं धुआं पर पड़ी। अगल बगल के दुकानदारों ने आग लगने पर हल्ला किया। इसके बाद आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए और अपने-अपने घरों में लगे मोटर चलाकर पाइप के माध्यम से आग को बुझाने के काम में जुट गए। आग लगने की जानकारी पथरगामा थाना को भी दे दी गई । करीब एक घंटे बाद अग्निशामक दस्ता गोड्डा से पहुंचा और आग बुझाने का काम किया। दो घंटे तक मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

Related Articles