फिरोजाबाद : जिले के थाना उत्तर क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां भाजपा के पूर्व विधायक के नाती की हत्या कर दी गई। घटना मंगलवार रात की है, जब कपड़ा व्यापारी शिवम यादव (35) दुकान बंद कर अपने घर लौट रहा था। उसी दौरान रिंकी नाम की महिला के साथ साझेदारी में चल रही दुकान के एक विवाद मामले में उसकी हत्या की गई। यह भी जानकारी मिली है कि शिवम रिश्ते में भाजपा के पूर्व विधायक रामकिशन ददाजू का नाती था, जिससे इस मामले की सियासी चर्चा भी होने लगी है।
शिवम और रिंकी के बीच चल रहा था विवाद
पुलिस के अनुसार, शिवम और रिंकी के बीच विवाद चल रहा था, जिसका कारण रिंकी का पति योगेंद्र था। योगेंद्र ने अपने साथियों भूरा, मुनीम और राजू के साथ मिलकर कई बार दुकान पर पहुंचकर शिवम को धमकाया था। मंगलवार रात को भी ये चारों लोग दुकान पर पहुंचे और फिर से जमकर बहस हुई। इसके बाद जब शिवम दुकान के ताले लगाकर घर जाने लगा, तो योगेंद्र और उसके साथी उसे कार से टक्कर मारकर भाग गए। इससे शिवम सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपियों ने शिवम पर दोबारा कार चढ़ा दी, जिससे उसकी मौत हो गई।
पिता के सामने हुआ घटनाक्रम
शिवम के पिता अशोक यादव के मुताबिक, वह भी अपने बेटे के साथ दुकान से घर लौट रहे थे और यह घटनाक्रम उनके सामने हुआ। इसके बाद शिवम को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए हत्या का मामला दर्ज किया है। मृतक के पिता की तहरीर पर योगेंद्र, भूरा, मुनीम और राजू के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपियों की तलाश जारी है।
परिजनों ने किया हंगामा
इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने सरकारी ट्रामा सेंटर में हंगामा किया, और महिला पार्टनर रिंकी पर आरोप लगाते हुए उसके साथ धक्का-मुक्की की। पुलिस ने स्थिति को शांत कराया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Read Also: MMMUT: 40 छात्रों काे फर्जी तरीके से प्रवेश दिलाने वाला लिपिक गिरफ्तार, कई अन्य भी रडार पर