रांची : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की विधायक दल की बैठक 23 फरवरी को हुई थी। जिसकी अध्यक्षता विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने की थी। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी के राजू और प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश भी इस महत्वपूर्ण बैठक में उपस्थित थे। इस बैठक में लिए गए निर्णय के तहत पार्टी के मंत्रियों को प्रमंडल का दायित्व सौंपा गया है। जबकि विधायकों को दो-दो जिलों का प्रभार दिया गया।
ये विधायक प्रत्येक महीने अपनी जिम्मेदारी के अनुसार जिला कांग्रेस कमेटी की बैठकों में भाग लेंगे और संगठन को जिला अध्यक्ष के साथ मिलकर ग्रास रूट स्तर तक मजबूत करने का काम करेंगे। साथ ही वे बूथ लेवल ऑफिसर की नियुक्ति भी करेंगे। पार्टी कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाने के लिए बैठकें आयोजित करेंगे।
हर महीने करनी है बैठक
मंत्रियों को 10 या 11 तारीख को संबंधित प्रमंडल के मुख्यालय का दौरा करने की जिम्मेदारी दी गई है, ताकि वे जिला अध्यक्ष व प्रखंड अध्यक्ष के साथ बैठक कर सरकारी कार्यक्रमों के क्रियान्वयन पर चर्चा कर सकें और जनता की शिकायतों का समाधान करवा सकें। वहीं विधायकों को जिलावार दायित्व सौंपे गए हैं। 20 सूत्री कार्यक्रम समितियों के कामकाज की समीक्षा करना और समिति को प्रभावी ढंग से काम करने में मदद करना भी इनके कार्यों में शामिल होगा।
इसके अलावा पार्टी में युवाओं और महिलाओं, एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यकों को बढ़ावा देने के लिए जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्षों को प्रोत्साहित करने को भी कहा गया है। विधायक महीने की पहली तारीख को एक जिले में और 15 तारीख को दूसरे जिले में बैठक करेंगे। अगर किसी कारणवश उक्त तिथि को बैठक नहीं कर पायें तो उक्त तिथि के अगली तारीख को पूर्ण करेंगे।
मंत्रियों को मिला प्रमंडल
राधाकृष्ण किशोर-पलामू एवं कोल्हान प्रमंडल
डॉ. इरफान अंसारी-उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल
दीपिका पांडेय सिंह-संथाल परगना प्रमंडल
शिल्पी नेहा तिर्की-दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल
विधायक को जिले की जिम्मेवारी
प्रदीप यादव-देवघर,दुमका
राजेश कच्छप-पूर्वी सिंहभूम,जामताड़ा
डॉ रामेश्वर उरांव-लोहरदगा,पलामू
रामचन्द्र सिंह-लातेहार,गढ़वा
नमन विक्सल कोनगाड़ी-खूंटी,रांची
भूषण बाड़ा-सिमडेगा,गुमला
कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह-धनबाद, कोडरमा
सोना राम सिंकू-पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां
ममता देवी-रामगढ़,हजारीबाग
निशात आलम-पाकुड़, साहेबगंज
सुरेश बैठा-गोड्डा, चतरा
स्वेता सिंह-बोकारो,गिरिडीह