गिरिडीह : करमा पूजा के लिए नहाने और बालू लाने गई चार किशोरियों की मौत मंगलवार को तालाब में डूबने से हो गई, जबकि एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। सभी किशोरियां पचंबा थाना क्षेत्र के हंडाडीह गांव के बढ़ई टोला की थीं। एक साथ चार किशोरियों की मौत से गांव में कोहराम मच गया है।
बताया जाता है कि उक्त टोले की चार किशोरियां करमा पूजा के लिए बालू लाने गई थीं । इसके पूर्व सभी सलैया रेलवे स्टेशन के पास स्थित सोना महतो तालाब में नहाने गईं। नहाने के क्रम में सभी तालाब में डूब गईं। उन्हें डूबते देख वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाया।
हल्ला सुनकर वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ग्रामीण किशोरियों को बचाने तालाब में उतरे। काफी मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला गया। सभी को तत्काल सदर अस्पताल ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान 12 वर्षीय दिव्या कुमारी व सृष्टि कुमारी, 14 वर्षीय ममता कुमारी व 17 वर्षीय संध्या कुमारी की मौत हो गई, जबकि पूनम कुमारी की स्थिति गंभीर बनी हुई थी।
READ ALSO : एसआइ को 15 हजार रुपये घूस लेते एसीबी ने पकड़ा
इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। करमा पर्व की खुशियां मातम में बदल गई। मृत किशोरियों के स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।