Home » Jamshedpur News : PNG-CNG के दाम में भारी कमी

Jamshedpur News : PNG-CNG के दाम में भारी कमी

by Birendra Ojha
CNG GAs
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : गेल (इंडिया ) लिमिटेड ने पूर्वी सिंहभूम जिले में शहरी गैस वितरण प्रणाली (सीजीडी) के अंतर्गत पाइप नेचुरल गैस (पीएनजी) का कनेक्शन दे रही है। ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी है कि 5 जून से घरेलू गैस (पीएनजी) की कीमतों में 2.5 रुपये प्रति एससीएम की कमी की गई है। पहले यह मूल्य 51.10 रुपये था, अब घटकर 48.60 रुपये प्रति एससीएम हो गया है।


गेल के प्रभारी अधिकारी-जीए प्रभारी महाप्रबंधक गौरी शंकर मिश्रा ने बताया कि घरेलू पीएनजी के प्रयोग को बढ़ाने के लिए गेल द्वारा यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कदमा, सोनारी-रामनगर व टाटा स्टील की कॉलोनी एवं उनके आसपास रहने वाले लगभग 130 अपार्टमेंट में गैस की उपलब्धता हो गई है। वहां रहने वाले सभी ग्राहकों से निवेदन और अनुरोध किया है कि वह पर्यावरण मित्र सुलभ सुरक्षित पोस्टपेड पीएनजी का प्रयोग अपने घरों में करें।
सीएनजी के मूल्य में भी 1 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी की गई है। जहां पहले यह मूल्य 90.58 रुपये था, अब घटकर 89.58 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। इससे सीएनजी उपभोगताओं की बचत और भी बढ़ जाएगी। गेल द्वारा पूर्वी सिंहभूम में 14 सीएनजी स्टेशन चल रहे हैं, जिसमें करीब 15,000 किलो से अधिक गैस की बिक्री हो रही एवं 8000 से अधिक वाहन सीएनजी पर चल रहे हैं।


इसके साथ ही वाणिज्यिक पीएनजी, जिसका होटल, रेस्टोरेंट आदि में प्रयोग होता है, की कीमत 62.99 रुपये प्रति एससीएम से घटकर 62.30 रुपये प्रति एससीएम कर दी गई है। गौरीशंकर ने बताया के गेल जमशेदपुर में 49 हॉटल, रेस्टोरेंट इत्यादि में पीएनजी की आपूर्ति कर रही है, उन्हें इसका लाभ होगा।


गौरीशंकर ने बताया कि गेल द्वारा अपने ग्राहकों को किसी भी तरह की यदि समस्या होती है तो वह कस्टमर केयर (1800123121111) व कंट्रोल रूम (8987670901) में फोन कर या गेल के बिष्टुपुर कार्यालय में आकर इसका निवारण तुरंत कर सकते हैं। इसके साथ ही ग्राहक जो गेल की पीएनजी अपने घरेलू या वाणिज्यिक उपयोग के लिए लेना चाहते हैं, वह गेल जमशेदपुर के मार्केटिंग नंबर (94711 81149) पर संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles