Home » Tata Steel’s statement : टायो रोल्स कंपनी के पुराने भवन के ढहने से कोई हताहत नहीं, स्थिति नियंत्रण में

Tata Steel’s statement : टायो रोल्स कंपनी के पुराने भवन के ढहने से कोई हताहत नहीं, स्थिति नियंत्रण में

by Anand Mishra
gamahria-tayo-rolls-building-collapse-
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Gamhria (Jharkhand) : गम्हरिया स्थित टीजीएस कॉलोनी में शुक्रवार सुबह टायो रोल्स कंपनी के एक पुराने आवासीय भवन के अचानक ढह जाने की घटना सामने आई है। हालांकि राहत की बात यह है कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।

टाटा स्टील की ओर से जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, जिस भवन का ढांचा गिरा है वह पहले से ही असुरक्षित घोषित किया जा चुका था। कंपनी ने पहले ही उस इमारत को खाली करा लिया था, उसके चारों ओर बैरिकेडिंग की व्यवस्था कर दी गई थी और आमजन के लिए वहां प्रवेश निषेध कर दिया गया था।

कंपनी ने स्पष्ट किया कि इस दुर्घटना में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है और न ही किसी प्रकार की संपत्ति की क्षति हुई है। घटना की सूचना मिलते ही आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लेकर क्षेत्र को सुरक्षित और नियंत्रित बना लिया गया है।

टाटा स्टील ने कहा है कि वर्तमान में सुरक्षा जांच और मूल्यांकन का कार्य जारी है, ताकि भविष्य में इस तरह की किसी अन्य घटना की संभावना को टाला जा सके। स्थानीय प्रशासन को भी स्थिति से अवगत करा दिया गया है।

Read Also- Jamshedpur heavy rain havoc : जमशेदपुर में भारी बारिश का कहर, DAV बिष्टुपुर में छुट्टी घोषित, गेट पर गिरा पेड़

Related Articles