Home » Garhwa Ration Loot : गढ़वा में राशन को लेकर बवाल, डीलर को बंधक बना कर 125 बोरी राशन लूट ले गए ग्रामीण, जांच में जुटा प्रशासन

Garhwa Ration Loot : गढ़वा में राशन को लेकर बवाल, डीलर को बंधक बना कर 125 बोरी राशन लूट ले गए ग्रामीण, जांच में जुटा प्रशासन

* ई-पास मशीन में दिक्कत के बाद ग्रामीणों ने काटा बवाल...

by Anand Mishra
Symbolic Photo Genreted By AI (1)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Garhwa (Jhartkhand) : झारखंड के गढ़वा जिले में राशन वितरण को लेकर एक बड़ा विवाद सामने आया है। धुरकी प्रखंड के कदवा गांव में आक्रोशित ग्रामीणों ने राशन डीलर को पहले बंधक बनाया और फिर उसकी दुकान से 125 बोरी राशन लूटकर ले गए। राशन डीलर छोटेलाल कोरबा ने इस मामले में धुरकी थाने में शिकायत दर्ज कराई है और आपूर्ति पदाधिकारी को भी घटना की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि शनिवार को वह सितंबर महीने का राशन बांट रहे थे। इसी दौरान, ई-पास मशीन काम नहीं कर रही थी।

Also Read : Jharkhand Naxal Encounter : नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में 5 लाख का इनामी कमांडर ढेर

104 बोरी चावल और 21 बोरी गेहूं की लूट

छोटेलाल कोरबा ने अपनी शिकायत में कहा है कि मशीन काम न करने से कुछ ग्रामीण भड़क गए और एकजुट होकर उन्हें बंधक बना लिया। इसके बाद, उन्होंने दुकान में घुसकर 104 बोरी चावल और 21 बोरी गेहूं लूट लिया। डीलर ने बताया कि ग्रामीणों ने उन्हें दोपहर 2 बजे तक बंधक बनाए रखा।

इस घटना के बाद से स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। धुरकी के बीडीओ (BDO) और प्रभारी एमओ विमल सिंह ने कहा है कि वह अभी बाहर हैं, लेकिन वापस लौटने पर मामले की पूरी जांच की जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी।

Also Read : Giridih Labourer Drowns : गिरिडीह में बगोदर नहर में डूबने से मजदूर की मौत, जांच में जुटी पुलिस

Related Articles

Leave a Comment