Home » Ghatshila By-election 2025 : DC और SSP ने किया नियंत्रण कक्षों का निरीक्षण, निष्पक्ष मतदान को लेकर दिए सख्त निर्देश

Ghatshila By-election 2025 : DC और SSP ने किया नियंत्रण कक्षों का निरीक्षण, निष्पक्ष मतदान को लेकर दिए सख्त निर्देश

by Mujtaba Haider Rizvi
Ghatshila By-election 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव-2025 (Ghatshila Assembly By-Election 2025) को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने को लेकर शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी कर्ण सत्यार्थी और वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय ने शनिवार को जिले के जिला नियंत्रण कक्ष, सी-विजिल (C-VIGIL) कंट्रोल रूमऔर एमसीएमसी (Media Certification and Monitoring Committee) कोषांग का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने चुनाव संबंधी शिकायतों की प्राप्ति, पंजीकरण और त्वरित निस्तारण की पूरी प्रक्रिया की जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी शिकायत या सूचना पर तुरंत कार्रवाई की जाए और संबंधित अधिकारी से समयबद्ध रिपोर्ट प्राप्त की जाए।

cVIGIL ऐप पर शिकायतों को मिलेगी प्राथमिकता

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि C-VIGIL मोबाइल ऐप के माध्यम से आम नागरिकों द्वारा की गई शिकायतों को गंभीरता से लिया जाए। सत्यापन के बाद कार्रवाई की रिपोर्ट तुरंत अपलोड की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि नागरिकों को ऐप के उपयोग के प्रति जागरूक किया जाए, ताकि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर तुरंत रोक लग सके।

एमसीएमसी टीम को मीडिया निगरानी के निर्देश

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने एमसीएमसी कोषांग को प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया पर राजनीतिक प्रचार सामग्री की सघन निगरानी करने को कहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी राजनीतिक विज्ञापन को बिना प्रमाणीकरण प्रकाशित या प्रसारित नहीं किया जाए।
साथ ही सभी शिकायतों और अनुमोदन अभिलेखों के सुव्यवस्थित संधारण के निर्देश भी दिए गए।

निरीक्षण में उपस्थित अधिकारी

निरीक्षण के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह, डीएसपी सीसीआर, सहा. प्रभारी पदाधिकारी अल्का पन्ना, सुजीत बारी, अंकित कुमार सिंह (सहा. प्रभारी, मीडिया एवं एमसीएमसी कोषांग) सहित अन्य अधिकारी और कर्मी मौजूद रहे।

Read Also- Ghatshila By-Election Printing Guidelines : घाटशिला उपचुनाव को लेकर DC ने प्रिंटिंग प्रेस संचालकों को चेताया, निर्देशों के उल्लंघन पर 6 माह की सजा और लाइसेंस रद्द

Related Articles

Leave a Comment