Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। यह सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के विधायक और राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन के बाद रिक्त हुई है। इस सीट पर जेएमएम की तरफ से रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश सोरेन और भाजपा की तरफ से पूर्व सीएम चंपई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन का नाम सामने आ रहा है।
इस सीट पर जिला प्रशासन ने मतदाता सूची का पुनरीक्षण शुरू कर दिया है। मंगलवार को आज मदताता सूची का प्रारूप प्रकाशित कर दिया गया है। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि लोग मतदाता सूची देख लें और अगर उसमें उनका नाम किसी वजह से नहीं है तो वह अपना नाम इसमें जुड़वा सकते हैं। एक जुलाई 2025 को जो युवा 18 साल के हो गए हैं वह भी अपना नाम मतदाता सूची में ऐड करा सकते हैं।
अंतिम मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 29 सितंबर को होगा। मतदाता सूची का जो प्रारूप प्रकाशित हुआ है, उसके अनुसार मंगलवार आज से 17 सितंबर तक इस पर दावा और आपत्ति की जा सकती है। दावा कर लोग अपने नाम सूची में जुड़वा सकते हैं और अगर मतदाता सूची में किसी का नाम गलत तरीके से जोड़ा गया है तो उस पर आपत्ति कर सकते हैं। जांच के बाद गलत तरीके से जोड़े गए नाम हटाए जाएंगे। मंगलवार को कलेक्टरेट सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने बताया कि उपचुनाव की प्रक्रिया को पारदर्शी और सुदृढ़ बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
300 मतदान केंद्र तय, पिछली बार से 9 अधिक
इस बार घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में कुल 300 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जबकि पिछली बार 291 केंद्र थे। इनमें नौ नए मतदान केंद्र शामिल किए गए हैं। इनमें से चार घाटशिला, तीन मुसाबनी, और एक-एक धालभूमगढ़ व घोराबंधा में हैं। नए केंद्रों की स्थापना उन्हीं या निकटवर्ती भवनों में की गई है, जहां 1,200 से अधिक मतदाता थे, ताकि मतदाताओं की भीड़ कम हो सके। विधानसभा क्षेत्र में कुल 218 भवनों में यह 300 मतदान केंद्र हैं।
विधानसभा क्षेत्र में दो लाख 51 हजार 367 मतदाता
घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में अभी दो लाख 51 हजार 367 मतदाता हैं। इनमें एक लाख 23 हजार 314 मतदाता पुरुष हैं। एक लाख 28 हजार 50 मतदाता महिला हैं। तीन थर्ड जेंडर भी घाटशिला विधानसभा क्षेत्र की मतदाता हैं।
चार मतदान केंद्रों का स्थानांतरण
जर्जर भवनों के कारण चार मतदान केंद्रों को अन्य सुरक्षित भवनों में शिफ्ट किया गया है। इसके अंतर्गत:
दयाराम जैन प्राथमिक विद्यालय दाहीगोड़ा की जगह पंचायत भवन गोपालपुर
उत्क्रमित मध्य विद्यालय लेदा की जगह प्राथमिक विद्यालय दुबराजपुर
प्राथमिक विद्यालय पहाड़पुर की जगह प्राथमिक विद्यालय महताम
पूर्व प्राथमिक विद्यालय सरबिला (धालभूमगढ़) की जगह उच्च विद्यालय सुंदरडीह (कमरा संख्या दो) में मतदान होगा।
मतदाता सूची और दावे-आपत्तियाँ
संयुक्त प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित कर दी गई है। 17 सितंबर तक दावे और आपत्तियाँ दर्ज की जा सकती हैं, जिनका निस्तारण 25 सितंबर को होगा। अंतिम मतदाता सूची 29 सितंबर को प्रकाशित की जाएगी।
नाम जुड़वाने के लिए ऐसे करें आवेदन
उपायुक्त- सह- जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 01.07.2025 को अर्हता तिथि के आधार पर योग्य नागरिक अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने हेतु प्रपत्र-6 में आवेदन कर सकते हैं । नाम संशोधन हेतु प्रपत्र-8 तथा स्थानांतरण/विलोपन हेतु प्रपत्र-7 में आवेदन किया जा सकता है । उन्होंने कहा कि सभी प्रकार के आवेदन ऑनलाइन https://voters.eci.gov.in या Voter Helpline App के माध्यम से भी किए जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त संबंधित BLO/ERO/AERO के कार्यालय में भी आवेदन जमा किया जा सकता है ।