Home » Ghatsila News: घाटशिला कॉलेज में नव नामांकित छात्रों स्वागत, प्राचार्य पढ़ाया अनुशासन का पाठ

Ghatsila News: घाटशिला कॉलेज में नव नामांकित छात्रों स्वागत, प्राचार्य पढ़ाया अनुशासन का पाठ

DGP दीपम सेठ ने लिया राहत-बचाव कार्यों का जायज़ा, CM पुष्कर सिंह धामी ने की उच्च स्तरीय बैठक।

by Reeta Rai Sagar
Ghatsila College welcomes newly admitted students
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Ghatshila (Jharkhand) : घाटशिला महाविद्यालय में शुक्रवार को यूजी सेमेस्टर-1 सत्र 2025-2029 में नामांकित नए विद्यार्थियों के लिए एक परिचय सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र का मुख्य उद्देश्य नए छात्रों को कॉलेज के माहौल और नियमों से परिचित कराना था।

कॉलेज के सम्मान से जुड़ा है आपका अनुशासन : प्राचार्य

परिचय सत्र की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पीके गुप्ता ने की। उन्होंने सबसे पहले सभी नए विद्यार्थियों का स्वागत और अभिनंदन किया। प्राचार्य ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि कॉलेज का सम्मान और गरिमा आप सभी से जुड़ी हुई है। उन्होंने आशा जताई कि सभी विद्यार्थी अपनी मेहनत, लगन और अनुशासन से अपने साथ-साथ महाविद्यालय का नाम भी रौशन करेंगे।

डॉ. गुप्ता ने छात्रों से अपील करते हुए कहा कि सभी को 15 दिन का समय दिया जाता है, इस दौरान वे अपना यूनिफॉर्म बनवा लें और उसके बाद से यूनिफॉर्म में ही महाविद्यालय आएं। उन्होंने नियमित रूप से कक्षाओं में आने पर जोर दिया और कहा कि किसी भी समस्या के समाधान के लिए विद्यार्थी सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं।

सह-शैक्षणिक गतिविधियों की भी दी गई जानकारी

कार्यक्रम का संचालन प्रो. इंदल पासवान ने किया, जिन्होंने सभी शिक्षकों का परिचय नए विद्यार्थियों से करवाया। उन्होंने कॉलेज में चल रही विभिन्न सह-शैक्षणिक गतिविधियों, जैसे एनएसएस, एनसीसी और स्पोर्ट्स के बारे में भी जानकारी दी। परिचय सत्र को डॉ. एस के सिंह, डॉ. दिल चंद राम और डॉ. एस पी सिंह ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक और सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम के समापन पर डॉ. कन्हाई बारीक ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Also Read: Ghatsila News: घाटशिला की स्नेहाश्री मंडल के नए उपन्यास ‘कैओस, कन्फ्यूजन टू कन्फ्यूशियस’ ने मचाई धूम

Related Articles

Leave a Comment