घाटशिला : थाना क्षेत्र के मनोहर कॉलोनी के पास शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 18 (NH- 18) पर एक चलती बाइक में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरी बाइक जलकर राख हो गई। गनीमत रही कि बाइक चालक ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली।

गालूडीह जा रहा था चालक, रास्ते में हुआ हादसा
घटना के संबंध में बाइक चालक लक्ष्मण महतो, जो चाकुलिया थाना क्षेत्र के कुमारीसोल गांव का निवासी है, ने बताया कि वह अपनी स्प्लेंडर प्लस बाइक (जेएच 05डीडब्लू 6235) से गालूडीह जा रहा था। एसडीओ कार्यालय पहुंचने से कुछ ही देर पहले उसे बाइक में आग लगने का अंदेशा हुआ। उसने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए बाइक को फोरलेन के किनारे खड़ा किया और तुरंत उससे उतर गया।
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
लक्ष्मण महतो ने बताया कि जब तक वह कुछ समझ पाता, उसकी आंखों के सामने उसकी नई बाइक धू-धू कर जलने लगी। उसने बताया कि यह बाइक उसने पिछले वर्ष 2024 के दिसंबर महीने में ही खरीदी थी। बाइक में आग कैसे लगी, यह उसे ठीक से नहीं पता, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट होने के कारण यह हादसा हुआ होगा। घटना की जानकारी मिलते ही हाईवे पेट्रोल पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और युवक से घटना की पूरी जानकारी ली।