गिरिडीह : उत्तर प्रदेश और बिहार में छिनतई की घटनाओं को अंजाम देने वाला कुख्यात कोढ़ा गैंग एक बार फिर पुलिस के निशाने पर आया है। झारखंड के गिरिडीह जिले की पुलिस ने इस गैंग के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जबकि गैंग का मास्टरमाइंड और यूपी-बिहार का वांछित अपराधी एक बार फिर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
सरिया में छापेमारी, दो अपराधी पकड़े गए
गिरफ्तार आरोपी :
मुन्ना यादव उर्फ नंदु यादव
श्याम यादव
(दोनों बिहार के कटिहार जिले के कोढ़ा थाना अंतर्गत नया टोला जुराबगंज निवासी)
गिरिडीह एसपी डॉ. बिमल कुमार ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कोढ़ा गैंग के सदस्य सरिया इलाके में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे हैं। सूचना के आधार पर एसडीपीओ धनंजय राम के नेतृत्व में एक विशेष छापामार दल का गठन किया गया और बैंक व संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी शुरू की गई।
बाइक सवार अपराधियों का पीछा
छापेमारी के दौरान दो बाइक पर सवार चार संदिग्धों ने पुलिस को देखकर दिशा बदल ली और भागने लगे। पुलिस ने लंबी दूरी तक पीछा करने के बाद सरिया कॉलेज के पास एक बाइक पर सवार दो युवकों को पकड़ लिया। अन्य दो आरोपी शंकर यादव और गुड्डू यादव फरार हो गए।
अपराध स्वीकार, गिरिडीह-धनबाद में की थी रेकी
पुलिस की पूछताछ में दोनों गिरफ्तार आरोपियों ने कुबूल किया कि वे और उनके साथी धनबाद के बरवाअड्डा क्षेत्र में किराये के मकान में रहते थे और वहीं से गिरिडीह, बोकारो तथा धनबाद के बैंकों की रेकी कर वारदात को अंजाम देते थे।
इन घटनाओं की ली जिम्मेदारी
11 अप्रैल : बुजुर्ग से 48,000 रुपये की छिनतई
17 अप्रैल : डिक्की तोड़कर 2 लाख रुपये की चोरी
19 अप्रैल : बाइक के हैंडल में लटक रहे थैले से 1.5 लाख रुपये
24 अप्रैल : बुजुर्ग की साइकिल से 1 लाख रुपये चोरी
इनका अगला निशाना 1 मई को सरिया में बैंक के पास था, जहां पहले से मौजूद पुलिस ने उन्हें धर दबोचा।
बरामदगी : बाइक, मोबाइल और नकदी
गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के बाद बरवाअड्डा स्थित उनके कमरे से दो बैग, 25,000 रुपये नकद, एक बाइक, मोबाइल फोन और डिक्की तोड़ने वाला नुकीला औजार बरामद किया गया है। दोनों आरोपियों को पहले की वारदातों से 80-80 हजार रुपये का हिस्सा मिला था।
फरार अपराधियों पर दर्ज हैं गंभीर मामले
फरार चल रहे शंकर यादव और गुड्डू यादव पर यूपी और बिहार के कई थानों में संगीन मामले दर्ज हैं।
शंकर यादव :
कोढ़ा थाना, कटिहार : केस संख्या 334/2023
गुड्डू यादव :
रॉबर्टगंज थाना, सोनभद्र : केस संख्या 915/2022, 247/2022
कोतवाली सिटी, मिर्जापुर : केस संख्या 170/2022
नैनी सिटी, प्रयागराज : केस संख्या 463/2018
कोढ़ा थाना, कटिहार : केस संख्या 478/2020
छापामार दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी
सरिया-बगोदर एसडीपीओ धनंजय राम, सरिया इंस्पेक्टर ज्ञानरंजन, सरिया थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह, पुअनि योगेश कुमार महतो, बिक्रम कुमार सिंह, श्रवण कुमार सिंह, गणेश लकडा, तकनीकी शाखा के जोधन महतो एवं सशस्त्र बल तथा सरिया थाना रिजर्व गार्ड शामिल थे।