Home » Giridih road accident : गिरिडीह में सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Giridih road accident : गिरिडीह में सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Jharkhand news: सड़क हादसे में 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत

by Anand Mishra
Palamu Road Accident
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Giridih (Jharkhand): झारखंड के गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र अंतर्गत जीटी रोड स्थित बीस माइल पर रविवार की रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 45 वर्षीय गाजो मंडल की मौत हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें इलाज के लिए बगोदर ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंची, गांव में मातम

घटना की सूचना मिलते ही बगोदर थाना के सब-इंस्पेक्टर अभिजीत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायल को तुरंत अस्पताल भेजवाया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक गाजो मंडल, बगोदर थाना क्षेत्र के अलगडीहा गांव के निवासी थे। उनकी मौत की खबर से दीपावली की खुशियां मातम में बदल गईं। पूरे गांव में शोक और गम का माहौल व्याप्त हो गया।

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

परिजनों ने बताया कि गाजो मंडल रविवार की रात अटका की ओर से बाइक से अपने घर लौट रहे थे, तभी बीस माइल के पास उनका हादसा हो गया।
हालांकि, मृतक के परिजन इसे सड़क दुर्घटना नहीं बल्कि हत्या बता रहे हैं और जांच की मांग कर रहे हैं।

पुलिस जांच में जुटी

बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला सड़क दुर्घटना का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles