Home » Jamshedpur Fire: गोलमुरी 10 नंबर बस्ती में एक क्वार्टर में लगी आग, चार लाख का सामान जलकर राख

Jamshedpur Fire: गोलमुरी 10 नंबर बस्ती में एक क्वार्टर में लगी आग, चार लाख का सामान जलकर राख

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : गोलमुरी थाना क्षेत्र के 10 नंबर बस्ती सुखिया रोड स्थित क्वार्टर नंबर 83 में सोमवार देर रात आग लगने से लगभग चार लाख रुपए से अधिक का सामान जलकर खाक हो गया। स्थानीय लोगों के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी।

घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था।यह क्वार्टर हरप्रीत सिंह का है। हादसे के समय हरप्रीत सिंह घर से बाहर थे और उनकी मां व बहन इलाज के लिए डेंटिस्ट के पास गई थीं। तभी पड़ोसियों ने फोन कर उन्हें आग लगने की सूचना दी। वे फौरन घर लौटे, लेकिन तब तक आग स्टोर रूम तक फैल चुकी थी।

सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची, हालांकि पड़ोसियों की मदद से दमकल पहुंचने से पहले ही काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया। आग में घर का कीमती सामान, इलेक्ट्रॉनिक आइटम और फर्नीचर जलकर नष्ट हो गया। स्थानीय लोगों की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया, हालांकि नुकसान काफी भारी बताया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Comment