गोरखपुर : गोरखपुर एयरपोर्ट पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब डिफेंस सिक्योरिटी कॉर्प्स (DSC) में तैनात जवान जितेंद्र सिंह ने अपनी सर्विस राइफल AK-103 से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जवान का शव रनवे के पास खून से लथपथ अवस्था में मिला। घटना की जानकारी तब हुई जब ड्यूटी का रिलीवर मौके पर पहुंचा।
सूचना मिलते ही एयरपोर्ट सुरक्षा और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल को सील कर जांच शुरू की गई। मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें जवान ने लिखा—
“मैं अपने भाइयों से तंग आ चुका हूं। फर्जी केस ने जीना मुश्किल कर दिया है। अब इस दर्द के साथ जीना संभव नहीं, इसलिए जीवन को विराम दे रहा हूं।”
सेना से रिटायर होकर डीएससी में सेवारत थे जितेंद्र सिंह
मृतक जवान की पहचान जितेंद्र सिंह के रूप में हुई है। वे बिहार के छपरा जिले के मकेर गांव के रहने वाले थे। भारतीय सेना से रिटायर होने के बाद उन्होंने गोरखपुर एयरपोर्ट पर DSC (Defence Security Corps) में नौकरी जॉइन की थी।
उनके परिवार में पत्नी सीमा देवी, दो बेटे प्रेम और रितिक, तथा एक बेटी मुस्कान हैं। सावन के अवसर पर उनकी पत्नी व बच्चे गांव गए हुए थे। जितेंद्र 3 अगस्त को ही गोरखपुर लौटे थे और घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है।
कैसे हुई घटना?
ड्यूटी पर थे तीन जवान, किसी को नहीं लगी भनक
जितेंद्र सिंह रात को रनवे के पास दो अन्य जवानों के साथ ड्यूटी पर थे। तीनों जवान उस समय स्टॉफ रूम में मौजूद थे। सहकर्मियों के मुताबिक, कूलर की आवाज के चलते गोली चलने की आवाज किसी को सुनाई नहीं दी।
जब उनका रिलीवर ड्यूटी के लिए आया, तो उसने देखा कि जितेंद्र जमीन पर खून से लथपथ हालत में पड़े हैं और उनके पेट के बाईं ओर गोली लगी है। तुरंत अधिकारियों को सूचना दी गई।
सहकर्मियों का कहना है कि जितेंद्र शांत स्वभाव और अनुशासित जीवनशैली के लिए जाने जाते थे। किसी को भी उनकी निजी परेशानियों का अंदाजा नहीं था।
परिवार में पसरा मातम, पत्नी व बच्चे पहुंचे गोरखपुर
जैसे ही आत्महत्या की खबर परिवार तक पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया। गुरुवार शाम 6:10 बजे जवान का परिवार गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचा। उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों और ड्यूटी पर तैनात जवानों से पूरी जानकारी ली।
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एम्स गोरखपुर भेजा गया, जहां लगभग 4 घंटे तक पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया चली। इसके बाद शव को एयरफोर्स हॉस्पिटल ले जाया गया।
जांच जारी, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे
आत्महत्या के पीछे की सच्चाई जानने में जुटी पुलिस
पुलिस अब CCTV फुटेज की जांच कर रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि घटना के समय आसपास क्या गतिविधियां हो रही थीं और आत्महत्या की सटीक परिस्थितियां क्या थीं। फिलहाल पुलिस ने आत्महत्या के कारण पारिवारिक विवाद को मानकर जांच शुरू की है, लेकिन सभी पहलुओं पर पड़ताल की जा रही है।