गोरखपुर : गीडा थाना क्षेत्र के तेनुआ गांव में शुक्रवार रात दिल दहला देने वाली घटना हुई। एक सिरफिरे प्रेमी ने अपनी शादीशुदा पूर्व प्रेमिका का गला धारदार हथियार से रेत दिया। महिला गंभीर रूप से घायल हुई, जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
आरोपी भोलू को मुठभेड़ में लगी गोली
घटना के बाद सक्रिय हुई गीडा पुलिस ने देर रात आरोपी को पकड़ने की कोशिश की। मुक्तिधाम के पास जाते समय पुलिस ने उसे रोकना चाहा, लेकिन उसने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में आरोपी भोलू उर्फ अरुण के दाएं पैर में गोली लगी। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
एक साल पहले दोनों की हुई थी अलग-अलग शादी
पीड़िता की शादी एक साल पहले हो चुकी है। आरोपी भोलू भी उसी गांव का रहने वाला है और उसकी भी शादी एक साल पहले हुई थी। पुलिस के अनुसार, भोलू अब भी अपनी पूर्व प्रेमिका से लगाव रखता था। इसी वजह से उसकी पत्नी उसे छोड़कर मायके चली गई।
महिला जब ससुराल से अपने मायके आई थी, तभी किसी बात को लेकर भोलू से कहासुनी हो गई। इसके बाद भोलू ने महिला के घर में घुसकर उस पर हमला कर दिया। वारदात के तुरंत बाद पुलिस हरकत में आई और मुठभेड़ के जरिए आरोपी को पकड़ लिया।
तमंचा और कारतूस बरामद
एसपी नॉर्थ जितेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि घटना निजी रंजिश और पुराने रिश्ते के चलते हुई है। आरोपी को मुठभेड़ में पकड़ लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
मुठभेड़ का नेतृत्व कर रहे पिपरौली चौकी प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि आरोपी के पास से एक तमंचा, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है।