Home » गोरखपुर महोत्सव 2025: जुबिन नौटियाल की बॉलीवुड नाइट से होगी धमाकेदार शुरुआत, 12 जनवरी को सीएम योगी करेंगे समापन

गोरखपुर महोत्सव 2025: जुबिन नौटियाल की बॉलीवुड नाइट से होगी धमाकेदार शुरुआत, 12 जनवरी को सीएम योगी करेंगे समापन

उद्घाटन अवसर पर समीक्षा शर्मा द्वारा गणेश वंदना एवं गुरु गोरखनाथ पर आधारित बैले कत्थक नृत्य की प्रस्तुति की जाएगी।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
  • गोरखपुर महोत्सव 2025: संस्कृति, संगीत और कला का उत्सव

गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) : गोरखपुर महोत्सव 2025 का आयोजन 10 से 12 जनवरी तक चंपा देवी पार्क में किया जा रहा है। इस साल का महोत्सव सांस्कृतिक विविधता और मनोरंजन का अनूठा संगम होगा। पहले दिन, 10 जनवरी को देश के मशहूर गायक जुबिन नौटियाल बॉलीवुड नाइट में अपनी शानदार प्रस्तुति देंगे। उनका यह कार्यक्रम शाम 7 बजे से शुरू होगा, जिसका उद्घाटन पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह करेंगे।

उद्घाटन समारोह: महाकुंभ और गुरु गोरखनाथ की झलक

उद्घाटन अवसर पर गणेश वंदना और गुरु गोरखनाथ पर आधारित बैले कथक नृत्य की प्रस्तुति समीक्षा शर्मा द्वारा की जाएगी। इसके बाद मानवेन्द्र त्रिपाठी महाकुंभ पर आधारित विशेष लघु नाटक प्रस्तुत करेंगे। इसके अलावा, स्थानीय कलाकार अपने कला कौशल से दर्शकों का दिल जीतने की कोशिश करेंगे।

प्रेस कांफ्रेंस के बाद कमिश्नर अनिल ढ़ींगरा, डीएम, एसएसपी, वीसी जीडीए, नगर आयुक्त, सीडीओ - फोटो : स्त्रोत- सूचना
प्रेस कांफ्रेंस के बाद कमिश्नर अनिल ढ़ींगरा, डीएम, एसएसपी, वीसी जीडीए, नगर आयुक्त, सीडीओ – फोटो : स्त्रोत- सूचना

इस भव्य आयोजन की तैयारियों के बारे में कमिश्नर अनिल ढींगरा और डीएम कृष्णा करुणेश ने प्रेस वार्ता में बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर इस महोत्सव को सभी के लिए सुगम और यादगार बनाया गया है।

दूसरे दिन की विशेष झलकियां: लोक संस्कृति और टैलेंट हंट

11 जनवरी को दिनभर की गतिविधियां कलाकारों की अद्भुत प्रस्तुतियों से सजी रहेंगी।

  • टैलेंट हंट : दोपहर में गायन और नृत्य प्रतियोगिताएं।
  • लोकरंग कार्यक्रम : स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुति।
  • कत्थक नृत्य : प्रयागराज की वर्षा मिश्रा द्वारा।
  • लोक नृत्य चकरी : राजस्थान की ममता देवी की विशेष प्रस्तुति।
  • भोजपुरी नाइट : भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडे अपनी प्रस्तुति देंगे।
  • समापन समारोह : सूफी और काव्य की शाम

महोत्सव का समापन 12 जनवरी को सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाएगा।

इस दिन के मुख्य आकर्षण:

  • सीएम सम्मान समारोह और महोत्सव स्मारिका अभ्युदय का विमोचन।
  • भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन शुक्ल का काव्य पाठ।
  • रिचा शर्मा की सूफी नाइट, जो समापन समारोह को सुरमयी बनाएगी।

क्यों है गोरखपुर महोत्सव खास?

गोरखपुर महोत्सव 2025 न केवल संगीत, नृत्य और नाटक का संगम है, बल्कि यह उत्तर प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को जीवंत रूप में प्रस्तुत करने का एक बड़ा मंच है। इस बार की विविधतापूर्ण प्रस्तुतियां और सुव्यवस्थित आयोजन इसे और भी खास बना रहा है।

Read Also: UP IAS Transfer: यूपी में 11 आईएएस अधिकारियों का तबादला, के. विजेंदर पांडियन को आयुक्त कानपुर मंडल का अतिरिक्त प्रभार

Related Articles