रांची : संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर को उनकी जयंती के अवसर पर आज पूरे झारखंड में श्रद्धा और सम्मान के साथ याद किया गया। इसी क्रम में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की।

राज्यपाल ने राजभवन स्थित कार्यालय में डॉ. अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) के माध्यम से भी बाबा साहेब को स्मरण करते हुए लिखा कि डॉ. अंबेडकर का जीवन समता, न्याय और अधिकारों की रक्षा का प्रतीक है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची के डोरंडा क्षेत्र में स्थित डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा,
“बाबा साहेब का जीवन संघर्ष, समर्पण और सामाजिक न्याय की भावना से परिपूर्ण था। उनके विचार आज भी हमें एक बेहतर और समतामूलक समाज के निर्माण की प्रेरणा देते हैं।”
इस अवसर पर विभिन्न स्थानों पर भीम जयंती समारोह, विचार गोष्ठियों और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
Read also Jamshedpur Chuna Shah Baba Urs : 56वां उर्स शरीफ 17 अप्रैल से शुरू होगा