RANCHI: देश में लागू किए गए ऐतिहासिक जीएसटी रिफॉर्म को लेकर रक्षा राज्य मंत्री सह रांची सांसद संजय सेठ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि यह रिफॉर्म 140 करोड़ भारतीयों के जीवन में सीधा असर डालेगा और आत्मनिर्भर भारत को नई दिशा देगा। उन्होंने अपने बयान में कहा कि मोदी सरकार का यह कदम मेक इन इंडिया और वोकल फॉर लोकल जैसे अभियानों को और गति देगा। यह रिफॉर्म भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में एक निर्णायक पहल है।

अब केवल दो टैक्स स्लैब
संजय सेठ ने बताया कि नए रिफॉर्म के तहत अब सिर्फ दो टैक्स स्लैब होंगे 5% और 18%। जिससे टैक्स सिस्टम सरल होगा और जनता को राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि जिन चीजों को जीएसटी मुक्त किया गया उसमें स्वास्थ्य बीमा, जीवन रक्षक दवाइयां, शिक्षा से जुड़ी आवश्यक वस्तुएं, किसानों के उपकरण, छोटे-मध्यम वर्ग द्वारा उपयोग में आने वाले वाहन शामिल है। साथ ही कहा कि इन बदलावों से न केवल गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को फायदा मिलेगा, बल्कि छोटे और बड़े उद्यमी वर्ग के लिए भी यह फायदेमंद सिद्ध होगा। उन्होंने इसे दीपावली से पहले डबल बोनस बताया, जैसा वादा प्रधानमंत्री ने लाल किले से किया था।
READ ALSO: RANCHI NEWS: रांची नगर निगम ने त्योहारों के मद्देनजर कसी कमर, ब्लैक स्पॉट्स पर रहेगी नजर

