गुमला : झारखंड के गुमला जिले में गुरुवार की सुबह भीषण दुर्घटना हो गई, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कामडारा-खूंटी-सिमडेगा मेन रोड पर पोकला बाजार टांड़ के समीप सुबह लगभग 5 बजे बोलेरो कार और ट्रक की आमने-सामने जोरदार टक्कर में 2 कार सवारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 7 लोगों को गंभीर चोट लगी है। हादसे की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कार के परखच्चे उड़ गए और अंदर बैठे लोग कार में ही बुरी तरह फंस गए। हालांकि, स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।

मृतकों की पहचान शिवदत्त मांझी (निवासी हासा गांव, थाना मुरहु, जिला खूंटी) और अनुज मांझी (निवासी हसगंज गांव, थाना मुरहु) के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि सभी लोग रामरेखा मेला देखकर सिमडेगा से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान पोकला बाजार टांड़ के पास उनकी कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक के आगे का हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही पोकला थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए कामडारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। वहां से 5 घायलों को बेहतर इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद इलाके में ग़म का माहौल बन गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क पर नियमित पेट्रोलिंग और रात के समय भारी वाहनों की गति नियंत्रित करने की मांग की है, ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके।

