Home » Jamshedpur Education : हल्दीपोखर के उर्दू बालिका विद्यालय को हाईस्कूल में अपग्रेड करें, ग्रामीणों ने उठाई मांग

Jamshedpur Education : हल्दीपोखर के उर्दू बालिका विद्यालय को हाईस्कूल में अपग्रेड करें, ग्रामीणों ने उठाई मांग

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : पोटका प्रखंड के हल्दीपोखर पश्चिम पंचायत स्थित एकमात्र उर्दू बालिका मध्य विद्यालय को हाई स्कूल में अपग्रेड करने की मांग को लेकर रविवार को स्थानीय ग्रामीणों ने पोटका के विधायक संजीव सरदार को ज्ञापन सौंपा। इस विद्यालय में वर्तमान में लगभग 419 छात्राएं पढ़ाई कर रही हैं, लेकिन शिक्षा केवल आठवीं कक्षा तक ही सीमित है।

ग्रामीणों का कहना है कि इसके बाद छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए लगभग तीन किलोमीटर दूर विद्या निकेतन उच्च विद्यालय जाना पड़ता है। यह दूरी उनके लिए आर्थिक, सामाजिक और सुरक्षा की दृष्टि से चुनौतीपूर्ण बन जाती है। परिणामस्वरूप, कई छात्राएं या तो स्कूल छोड़ देती हैं या फिर अधूरी पढ़ाई के साथ घर बैठ जाती हैं।

ग्रामीणों ने विधायक से आग्रह किया कि यदि इस विद्यालय को +2 हाई स्कूल में अपग्रेड कर दिया जाए, तो स्थानीय छात्राओं को काफी राहत मिलेगी। इससे बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा और समाज में शिक्षा के प्रति सकारात्मक संदेश जाएगा।

विधायक संजीव सरदार ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वे इस मांग को गंभीरता से लेंगे और संबंधित विभागीय मंत्री से वार्ता कर इस विद्यालय को उच्चीकृत कराने का हरसंभव प्रयास करेंगे।

ज्ञापन सौंपने वाले प्रमुख ग्रामीणों में शामिल थे


जिकरुल हुदा, जमाल खान, अब्दुल हयात, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद जमील, मोहम्मद नाजिम, वाजिद अली, मोहम्मद राजू, एमडी बाबू, जकी अनवर, मसरूल हुडा, मोहम्मद इरशाद, बबलू खान, अजमल कसाब, अत्ताउल्लाह खान, और हिदायतुल्लाह समेत कई अन्य ग्रामीण।

Read also – Jamshedpur Skill Development : खाली पड़े 10 छात्रावासों में खुलेंगे मल्टी स्किल डेवलपमेंट सेंटर


Related Articles