चंडीगढ़ : Haryana Assembly Election : हरियाणा विधानसभा चुनाव की तिथि में बदलाव किया गया है। अब पांच अक्टूबर को वोटिंग होगी। पहले वोटिंग की तिथि एक अक्टूबर को निर्धारित की गई थी। निर्वाचन आयोग ने जम्मू-कश्मीर में भी मतगणना की तारीख में बदलाव किया है, जो अब हरियाणा के साथ ही आठ अक्टूबर को होगी। हालांकि, नामांकन दाखिल करने और नामांकन पत्रों की जांच-पड़ताल की तारीखों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
Haryana Assembly Election : इस वजह से हरियाणा में बढ़ी वोटिंग की तिथि
दरअसल, हरियाणा में जब से चुनाव की घोषणा हुई थी, तभी से कई राजनीतिक पार्टियां श तिथि बढ़ाने की मांग कर रही थीं। इसे देखते हुए निर्वाचन आयोग ने हरियाणा में मतदान की तारीख में बदलाव का फैसला किया। वोटिंग की तिथि बढ़ाने की मांग में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), इनेलो सहित राज्य के कुछ सामाजिक संगठन भी शामिल थे, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया।
Haryana Assembly Election : इसलिए तिथि बढ़ाने की हो रही थी मांग
हरियाणा में पहले एक अक्टूबर को वोटिंग होनी थी, लेकिन उस तिथि के आसपास करीब छह छुट्टियों व त्योहारों के होने से मतदाताओं के छुट्टियों पर जाने की संभावना जताई जा रही थी। तमाम पार्टियों व सामाजिक संगठनों का तर्क था कि इससे राज्य में मतदान प्रतिशत कम हो सकता है।
Haryana Assembly Election : आयोग का वोट प्रतिशत बढ़ाने पर जोर
लोकतंत्र के इस महापर्व में निर्वाचन आयोग की कोशिश रहती है कि अधिक से अधिक लोग इसमें भाग लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इसे लेकर चुनाव आयोग कई तरह के जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित करता है। यहां तक कि इसे लेकर एक विशेष अभियान भी चलाया जाता है, ताकि अधिक से अधिक वोटिंग हो सके। ऐसे में चुनाव आयोग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए चुनाव की तिथि में बदलाव किया है। मालूम हो कि लोकसभा चुनाव के दौरान भी कुछ राज्यों में वोटिंग कम हुई थी, जिसका प्रमुख कारण छुट्टियों को ही माना गया था।