Home » RANCHI NEWS : हटिया स्टेशन पर स्मार्ट लगेज स्टोरेज लॉकर कियोस्क सर्विस शुरू, जानें कितना देना होगा चार्ज

RANCHI NEWS : हटिया स्टेशन पर स्मार्ट लगेज स्टोरेज लॉकर कियोस्क सर्विस शुरू, जानें कितना देना होगा चार्ज

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI (JHARKHAND) : रांची रेल मंडल के यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के उद्देश्य से लगातार नई पहल की जा रही है। इसी क्रम में हटिया स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या-1 पर यात्रियों के लिए स्मार्ट लगेज स्टोरेज लॉकर कियोस्क की शुरुआत की गई। इस कियोस्क में यात्री अपने सामान को सुरक्षित रख सकेंगे। कियोस्क में कुल 16 स्टोरेज कम्पार्टमेंट उपलब्ध हैं, जिसमें 6 मीडियम, 6 लार्ज और 4 एक्सट्रा लार्ज कम्पार्टमेंट शामिल है। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है।

ऐसे करना होगा लॉग इन 

इस सेवा का उपयोग करने के लिए यात्रियों को मोबाइल नंबर और ओटीपी के जरिए लॉग इन करना होगा। इसके बाद नाम और ईमेल आईडी जैसी जानकारी भरकर यात्री अपनी जरूरत के अनुसार लॉकर का आकार, संख्या और समय (अवधि 6 घंटे से लेकर 24 घंटे तक) चुन सकते हैं। सर्विस चार्ज 60 से 300 रुपये तक रखा गया है। भुगतान की प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल है, यात्री केवल क्यूआर कोड स्कैन कर यूपीआई (UPI) से पेमेंट कर सकते हैं।

लॉकर खोलने के लिए दो विकल्प

पार्शियल पिकअप में यात्री अवधि के भीतर कई बार लॉकर खोलकर सामान रख या निकाल सकते हैं। वहीं कंप्लीट पिकअप में यात्री एक ही बार में पूरा सामान निकालकर लॉकर खाली करेंगे। आपात स्थिति में यात्री कियोस्क पर अंकित 24×7 हेल्पलाइन नंबर से सहायता प्राप्त कर सकते हैं। यह पहल पूरी तरह से डिजिटल और ऑटोमैटिक है, जिससे पारंपरिक क्लोक रूम व्यवस्था की तुलना में यह सेवा अधिक सुविधाजनक, पारदर्शी और त्रुटिरहित होगी। रांची रेल मंडल की यह पहल डिजिटल इंडिया अभियान को भी मजबूत करती है, क्योंकि इसमें कैशलेस लेन-देन, पेपरलेस प्रक्रिया और डिजिटल भागीदारी को बढ़ावा मिलता है।


Related Articles

Leave a Comment