Home » Hazaribagh Theft Case Solved : हजारीबाग में 1.5 करोड़ की चोरी का खुलासा, 5 आरोपियों समेत 7 गिरफ्तार

Hazaribagh Theft Case Solved : हजारीबाग में 1.5 करोड़ की चोरी का खुलासा, 5 आरोपियों समेत 7 गिरफ्तार

by Anand Mishra
Hazaribagh Keredari Theft Case Solved
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Hazaribag (Jharkhand) : झारखंड के हजारीबाग जिले की केरेडारी थाना पुलिस ने 1.5 करोड़ रुपये की चोरी के मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चोरी की घटना में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए सोना-चांदी के गहने, मोटरसाइकिल और सात मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है।

केदवे के पास से गिरफ्तार किए गए आरोपी

घटना की शिकायत मिलने के बाद जिले के पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के निर्देश पर गठित एसआईटी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए केरेडारी थाना क्षेत्र के कोदवे के पास छापेमारी की। इस दौरान चोरी की घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपितों में रोहन कुमार, अंकित कुमार, सुमित गुप्ता, सन्नू कुमार और मुकेेेश कुमार शामिल है।

सोने-चांदी के आभूषण, बाइक व सात मोबाइल फोन बरामद

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर राजेश सोनी और राहुल कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने कुलदीप सोनी के घर में ताले तोड़कर लगभग 1.5 करोड़ मूल्य के सोने-चांदी के गहने चोरी किए थे। पुलिस ने एक मोटरसाइकिल, सात मोबाइल फोन और 264.5 ग्राम सोना व 444 ग्राम चांदी के आभूषण बरामद किए हैं। एसडीपीओ (सदर) अमित आनंद के नेतृत्व में गठित छापेमारी टीम में बड़कागांव, केरेडारी, लोहसिंघना और एटीपीओ की संयुक्त पुलिस टीम शामिल थी।

आरोपियों का रहा है आपराधिक इतिहास

पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने बताया कि इस चोरीकांड का मुख्य आरोपी मुकेश कुमार पूर्व में लातेहार जिले में बाइक चोरी के मामले में जेल जा चुका है। वहीं सुमित गुप्ता पर बड़कागांव, कटकमदाग और हजारीबाग सदर थाना में चोरी के कई मामले दर्ज हैं। राजेश सोनी भी पूर्व में फर्जी सोना देकर बैंक से फंड निकालने के मामले में बड़कागांव थाना में अभियुक्त रह चुका है।

Related Articles

Leave a Comment