Home » Koderma Elephant Attack : कोडरमा में हाथियों ने खेतों में फसल नष्ट करने के बाद Dhanbad-Gaya रेलखंड पर तोड़ा रेलवे क्रॉसिंग

Koderma Elephant Attack : कोडरमा में हाथियों ने खेतों में फसल नष्ट करने के बाद Dhanbad-Gaya रेलखंड पर तोड़ा रेलवे क्रॉसिंग

by Anand Mishra
Koderma Elephants Damage Railway Crossing
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Koderma (Jharkhand) : खेत, ग्रामीण इलाकों में घर और अनाज वगैरह अब तक हाथियों का निशाना बनते रहे हैं, लेकिन अब रेल परिसंपत्ति भी इससे अछूती नहीं रही। झारखंड के कोडरमा जिले में हाथियों के उत्पात की एक घटना प्रकाश में आई है, जो बीती रात की बताई जाती है। जिले के जयनगर प्रखंड स्थित धनबाद-गया रेलखंड पर परसाबाद रेलवे क्रॉसिंग पर हाथियों ने उत्पात मचाया, उसके बाद क्रॉसिंग को तोड़ दिया। इससे पहले हाथियों के झुंड ने खेतों में लगी फसल रौंदा डाला और कई घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया।

रेल प्रशासन की सक्रियता से स्थिति नियंत्रित

जानकारी के अनुसार हाथियों के झुंड ने रेलवे फाटक के लोहे को तोड़ दिया। इस वजह से इस मार्ग पर कुछ देर के लिए रेल परिचालन बाधित होने की स्थिति उत्पन्न हो गई। बावजूद रेल प्रशासन की सक्रियता से समय रहते स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया। इस घटना में किसी की जनहानि की सूचना नहीं है।

आरपीएफ जवानों ने की क्रॉसिंग की घेराबंदी

यह क्रॉसिंग ग्रामीण सड़क पर है। रात का समय होने के कारण मार्ग पर कोई बड़ी बाधा नहीं आई। हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन के आरपीएफ प्रभारी विश्वनाथ कुमार ने बताया कि उन्हें देर रात परसाबाद स्टेशन के पास स्थित गडगी रेलवे क्रॉसिंग के दक्षिणी छोर पर लोहे के बैरियर टूटने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और क्रॉसिंग को तत्काल लोहे की जंजीर से घेर कर सुरक्षित कर दिया। इस तरह किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन यह घटना सुरक्षा व्यवस्था के लिए गंभीर संकेत है।

जिले में इस साल छह लोगों की जा चुकी है जान

दूसरी ओर, वन विभाग के अनुसार 22 अक्टूबर की रात जयनगर के परसाबाद इलाके में लगभग 40 हाथियों का झुंड देखा गया था, जिसे वन विभाग के सुरक्षा कर्मियों ने भगाया था। अब हाथियों का झुंड फिर इसी इलाके में पहुंच गया है। ज्ञात हो कि इस साल यहां हाथियों की चपेट में छह लोगों की जान जा चुकी है।

Related Articles