Home » महिला कॉलेज में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन

महिला कॉलेज में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन

भ्रष्टाचार की रोकथाम और उसके विरुद्ध लड़ाई में सामूहिक रूप लड़े: सहायक कमांडेंट

by Rajeshwar Pandey
Vigilance Awareness Week at Chaibasa Women’s College
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा: Vigilance Awareness Week: चाईबासा महिला कॉलेज में 24 अक्टूबर से 2 नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं। यह कार्यक्रम सीआरपीएफ 174 बटालियन और महिला कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था।

शॉर्ट टॉक, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

कार्यक्रम में शॉर्ट टॉक और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। सीआरपीएफ 174 बटालियन की सहायक कमांडेंट शांति किस्कू ने मुख्य विषय “सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी” पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि जागरूकता केवल कुछ लोगों की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि सभी की साझेदारी से ही संभव है।

भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए किया युवाओं का आह्वान

सहायक कमांडेंट शांति ने युवाओं से आह्वान किया कि वे नैतिक मूल्यों को अपनाएं और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाएं। इसके बाद प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका संचालन प्रोफेसर सितेंद्र रंजन सिंह और धनंजय कुमार ने किया। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रोग्राम ऑफिसर डॉ अर्पित सुमन ने कहा कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन सभी हितधारकों को भ्रष्टाचार की रोकथाम और उसके विरुद्ध लड़ाई में सामूहिक रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए किया जाता है।

छात्राओं ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

कार्यक्रम में बी.एड. सेमेस्टर 2 और 3 की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सफल छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य, शिक्षक और सीआरपीएफ के अधिकारी उपस्थित थे।

Read Also: Madhusudan Public School Chakradharpur : मधुसूदन पब्लिक स्कूल आसनतलिया चक्रधरपुर में स्ट्रेस मैनेजमेंट पर कार्यशाला का आयोजन

Related Articles