Home » Hazaribagh News: हजारीबाग में स्वर्ण व्यवसायियों को मिल रही धमकी, सांसद और एसपी से मिले कारोबारी

Hazaribagh News: हजारीबाग में स्वर्ण व्यवसायियों को मिल रही धमकी, सांसद और एसपी से मिले कारोबारी

स्वर्ण कारोबारियों को मोबाइल कॉल और व्हाट्सएप मैसेज के माध्यम से दी जा रही है धमकी।

by Rakesh Pandey
hazaribagh-gold-traders-threat-security-demand
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

हजारीबाग: हजारीबाग जिले में अपराधियों के बढ़ते दुस्साहस से स्वर्ण व्यवसायियों में दहशत का माहौल है। 22 जून को सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित ‘श्री ज्वेलर्स’ पर अज्ञात अपराधियों द्वारा 7 राउंड गोलीबारी की गई। इस घटना के बाद दो अन्य स्वर्ण कारोबारियों को 10 लाख रुपये की लेवी की धमकी दी गई है। धमकी मोबाइल कॉल और व्हाट्सएप मैसेज के माध्यम से दी गई है, जिससे व्यवसायियों में सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता व्याप्त है।

व्यवसायियों ने सांसद और एसपी से की मुलाकात

घटना के बाद, हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल ने दो बार पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन से मुलाकात कर कारोबारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। सोमवार को स्वर्ण व्यवसायिक संघ ने भी सांसद के साथ एसपी से मुलाकात कर तत्काल सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की अपील की।

व्यवसायियों का कहना है कि लगातार मिल रही धमकियों के कारण वे दुकानें खोलने से डर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जब तक सुरक्षा की गारंटी नहीं दी जाती, तब तक व्यापार करना जोखिम भरा है।

एसपी ने दिए सुरक्षा के सख्त निर्देश

पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने आश्वासन दिया है कि सभी पीड़ित व्यवसायियों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गश्ती दल की संख्या बढ़ाई गई है। विशेष पेट्रोलिंग टीम का गठन किया गया है। सभी धमकी मामलों की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है।

एसपी ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोई भी अपराधी कानून के शिकंजे से नहीं बच सकेगा।

सांसद ने जताई कानून-व्यवस्था पर चिंता

हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल ने जिले में गिरती कानून-व्यवस्था पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि अगर स्वर्ण कारोबारी असुरक्षित महसूस करेंगे, तो जिले की आर्थिक गतिविधियां प्रभावित होंगी। सांसद ने जिला प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द प्रभावी कदम उठाए जाएं।

Related Articles