Home » Hazaribagh-lightning-deaths : हजारीबाग में वज्रपात से एक ही परिवार के 3 युवकों समेत 4 की मौत

Hazaribagh-lightning-deaths : हजारीबाग में वज्रपात से एक ही परिवार के 3 युवकों समेत 4 की मौत

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

हजारीबाग (झारखंड) : झारखंड के हजारीबाग जिले में शुक्रवार को मौसम का कहर एक दर्दनाक हादसे में तब्दील हो गया। जिले के दो अलग-अलग क्षेत्र पदमा और चुरचू प्रखंड में वज्रपात की चपेट में आकर चार लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक ही परिवार के तीन युवक शामिल हैं।

बलि के लिए बकरा खरीदने निकले थे, पता नहीं था कि मौत पास खड़ी है

पदमा प्रखंड की यह दुखद घटना उस वक्त घटी, जब परिवार के लोग पूजा की तैयारियों में जुटे थे। सुधीर कुमार, जो मृतकों के रिश्तेदार हैं, के अनुसार हाल ही में परिवार ने एक चार पहिया वाहन खरीदा था। वह वाहन की पूजा के लिए भद्रकाली मंदिर गए थे और शुक्रवार को रामगढ़ के रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर जाने की योजना बना रहे थे। इसी बीच, बलि के लिए बकरा खरीदने निकले युवक अचानक तेज बारिश और वज्रपात की चपेट में आ गए। इस हादसे में नंदलाल साव, शिवपूजन साव और राजकुमार साव की मौके पर ही मौत हो गई। सभी की उम्र 30 से 32 वर्ष के बीच बताई जा रही है।

चुरचू प्रखंड में भी वज्रपात, एक की मौत

इसी दिन एक और हादसा चुरचू प्रखंड में हुआ, जहां वज्रपात से एक अन्य व्यक्ति की जान चली गई। इस तरह कुल चार लोगों की मौत इस प्राकृतिक आपदा में हो गई।

अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया

स्थानीय लोगों ने तीनों युवकों को गंभीर हालत में हजारीबाग के एक निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद सभी शवों को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की गई।

गांव में मातम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

इस हादसे ने गांव में शोक की लहर दौड़ा दी है। मृतकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है, और परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। यह हादसा न सिर्फ एक परिवार की खुशियों को तबाह कर गया, बल्कि पूरे गांव को भी शोकसंतप्त कर गया।

सांसद ने दिया मुआवजा का भरोसा

हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल के मीडिया प्रभारी रंजन चौधरी भी अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से शीघ्र मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Related Articles