Koderma (Jharkhand) : झारखंड के कोडरमा जिले के मरकच्चो प्रखंड अंतर्गत कोडरमा-गिरिडीह रोड स्थित बरियारडीह मोड़ के पास एक मिक्सर प्लांट पर बड़ा हादसा हो गया। प्लांट में अलकतरा से भरे टैंकर को गर्म कर अनलोड करने के दौरान अचानक आग भड़क उठी। देखते ही देखते टैंकर लपटों में घिर गया और भीषण आग ने पूरे इलाके को दहला दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के बाद घना काला धुआं फैल गया जिससे आसपास अफरा-तफरी मच गई। घटना विनोद जैन (निवासी- जैनामोड़, बोकारो) के स्वामित्व वाले मिक्सर प्लांट में हुई। प्लांट में अलकतरा एवं स्टोन चिप्स का उपयोग सड़क निर्माण व रिपेयरिंग के लिए किया जाता है।
फायर ब्रिगेड की तत्परता से टला बड़ा हादसा
स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। राहत की बात यह रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, क्योंकि टैंकर में मौजूद कर्मचारी समय रहते सुरक्षित स्थान पर चले गए। हालांकि, टैंकर पूरी तरह जलकर खाक हो गया और लाखों रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
लापरवाही से आग भड़कने की आशंका
आग लगने के कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अलकतरा गर्म करने के दौरान लापरवाही से आग भड़क सकती है। फिलहाल घटना की जांच की जा रही है।
Read Also: हाटगम्हरिया में प्राचीन बुड्ढा महादेव शिवलिंग क्षतिग्रस्त, श्रद्धालुओं में आक्रोश