Home » Hazaribagh News : हजारीबाग में साइकिल जागरूकता रैली आयोजित, DC बोले- पर्यावरण संरक्षण सभी की सामूहिक जिम्मेदारी

Hazaribagh News : हजारीबाग में साइकिल जागरूकता रैली आयोजित, DC बोले- पर्यावरण संरक्षण सभी की सामूहिक जिम्मेदारी

Jharkhand Hindi News प्रतिभागियों ने स्वच्छ हवा, हरित धरा साइकिल चलाओ, प्रदूषण भगाओ जैसे नारे लगाकर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया।

by Geetanjali Adhikari
Hazaribagh News environmental bicycle awareness rally
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Hazaribagh (Jharkhand) : हजारीबाग जिले में पर्यावरण संरक्षण समिति के तत्वावधान में सोमवार को पर्यावरण साइकिल जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। साइकिल चलाने से न केवल प्रदूषण घटता है, बल्कि यह स्वस्थ जीवनशैली को भी प्रोत्साहित करता है।

उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह एवं जिला वन अधिकारी (पूर्वी) उज्ज्वल कुमार, जिला वन अधिकारी(पश्चिमी) मौन प्रकाश एवं जिला वन अधिकारी (वन्य प्राणी) सूरज कुमार ने संयुक्त रूप से कनहरी से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता साइकिल रैली को रवाना किया। इस रैली में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे, युवा, सामाजिक संगठन और वन विभाग के कर्मी शामिल हुए।

प्रतिभागियों ने पर्यावरण संरक्षण पर लगाए नारे

प्रतिभागियों ने स्वच्छ हवा, हरित धरा साइकिल चलाओ, प्रदूषण भगाओ जैसे नारे लगाकर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने आम जनों से पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण और साइकिल जैसे पर्यावरण अनुकूल साधनों के उपयोग का आग्रह किया।

बायोडायवर्सिटी पार्क का भ्रमण

रैली के बाद उपायुक्त एवं जिला वन अधिकारियों ने वन विभाग की ओर से नव निर्मित बायोडायवर्सिटी पार्क का भ्रमण कर विभिन्न प्रजातियों के पौधों, औषधीय वनस्पतियों एवं पर्यावरण संरक्षण से संबंधित व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस दौरान वन विभाग के अधिकारी, पर्यावरण समिति के सदस्य, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Read Also: Jamshedpur News : जमशेदपुर में युवक ने फांसी लगा कर की आत्महत्या, परिजनों ने लिव-इन पार्टनर पर लगाया मानसिक प्रताड़ना का आरोप

Related Articles

Leave a Comment