रुद्रप्रयाग/ रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को अपने पूरे परिवार के साथ उत्तराखंड के प्रसिद्ध बाबा केदारनाथ धाम पहुंचे और दर्शन-पूजन किया। बाबा भोलेनाथ के परम भक्त हेमंत सोरेन ने केदारनाथ धाम में दर्शन के बाद पत्नी कल्पना सोरेन और बच्चों के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा – “जय बाबा केदार, हर हर महादेव।”
हेमंत सोरेन इन दिनों परिवार संग उत्तराखंड दौरे पर हैं। गुरुवार को उन्होंने रांची से पत्नी कल्पना सोरेन (गांडेय, झारखंड की। विधायक) और बच्चों के साथ यात्रा शुरू की थी। यह दौरा पूरी तरह निजी है, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सपरिवार उत्तराखंड के प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थलों का भ्रमण करेंगे।
शिव भक्ति में लीन रहते हैं हेमंत सोरेन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भगवान शिव के बड़े भक्त माने जाते हैं। पिछले एक साल में वे कई प्रसिद्ध शिव मंदिरों में दर्शन करते नजर आए हैं। जेल से रिहा होने के बाद उन्होंने सबसे पहले पत्नी के साथ वाराणसी जाकर बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए थे। इसके बाद दोबारा मुख्यमंत्री पद संभालते ही वे देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ और दुमका के बाबा बासुकीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे थे।

अब एक बार फिर उन्होंने अपने शिव भक्ति का प्रमाण दिया है, जब वे पूरे परिवार संग बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे। उनकी भक्ति और आस्था की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।