Home » Jharkhand: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिल्ली पहुंचकर लिया रामदास सोरेन के सेहत का हाल

Jharkhand: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिल्ली पहुंचकर लिया रामदास सोरेन के सेहत का हाल

अपोलो अस्पताल पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, डॉक्टरों से लिया शिक्षा मंत्री के स्वास्थ्य का जायजा।

by Reeta Rai Sagar
Hemant Soren visits Ramdas Soren at Apollo Hospital Delhi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्लीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को दिल्ली के अपोलो अस्पताल पहुंचे। वहां उन्होंने राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने उनके बेटे से मुलाकात की और अस्पताल के डॉक्टरों से रामदास सोरेन की तबीयत के बारे में विस्तार से बातचीत की और उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

मुख्यमंत्री ने इस मुलाकात के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस लोकाचार की जानकारी दी और एक भावुक संदेश साझा किया। उन्होंने लिखा—

“झारखंड आंदोलन के अग्रणी योद्धा रहे हैं आदरणीय रामदास दा। संघर्ष कर उन्होंने हमेशा हर चुनौती को मात दी है, इस बार फिर वह विजयी होंगे। मरांग बुरु अपने इस लाल को शक्ति और साहस दे।”
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का यह संदेश न केवल उनके व्यक्तिगत जुड़ाव को दर्शाता है, बल्कि झारखंड की राजनीतिक और सामाजिक चेतना में रामदास सोरेन की भूमिका को भी रेखांकित करता है। रामदास सोरेन लंबे समय से झारखंडी अस्मिता और आदिवासी अधिकारों की लड़ाई में सक्रिय रहे हैं।

डॉक्टरों के अनुसार, रामदास सोरेन की तबीयत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है और उन्हें बेहतर देखरेख में रखा गया है। बता दें कि बाथरूम में फिसल कर गिरने से रामदास सोरेने के सिर पर गंभीर चोट आई थी, जिसके बाद से दिल्ली के अपोलो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

Also Read: Ranchi Breaking News : रामदास सोरेन की अनुपस्थिति में सुदिव्य कुमार सोनू को सौंपा गया शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, दीपक बिरुआ को मिला निबंधन

Related Articles

Leave a Comment