RANCHI: रिम्स में अव्यवस्था मामले को लेकर हाईकोर्ट रेस हो गया है। तीन दिनों से पीआईएल मामले में सुनवाई के बीच गुरुवार को हाईकोर्ट ने एक जांच कमिटी गठित कर दी है। कमिटी के तीन सदस्य गुरुवार को रिम्स पहुंचे और कई विभागों में जाकर व्यवस्था का जायजा लिया। अब ये कमिटी अपनी रिपोर्ट हाईकोर्ट को सौंपेगी। इसके बाद मामले में आगे की सुनवाई होगी। बता दें कि रिम्स में अव्यवस्था और मरीजों की परेशानी को लेकर पीआईएल किया गया है। टीम में दीपक दुबे, राशि शर्मा और खालिदा हया रश्मि शामिल थे।
इससे पहले कोर्ट ने रिम्स प्रबंधन को एफिडेविट के माध्यम से जवाब देने को कहा था। लेकिन प्रबंधन ने कोई जवाब नहीं जमा कराया। इसके बाद कोर्ट ने टीम गठित करते हुए तत्काल रिपोर्ट मांगी है। पिछली सुनवाई में बायोमीट्रिक अटेंडेंस को लेकर भी कोर्ट ने प्रबंधन को फटकार लगाई थी। वहीं मंगलवार को सुनवाई करते हुए कोर्ट ने पूछा था कि स्वास्थ्य विभाग रिम्स को करोड़ों रुपये व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए देती है। लेकिन इसे बहाना बनाकर रिम्स प्रबंधन लौटा देता है। मशीन की खरीदारी समेत कई और मामलों में भी कोर्ट ने टिप्पणी की थी। कोर्ट ने कहा कि रिम्स जैसे राज्य के इतने बड़े हॉस्पिटल में रिक्रूटमेंट को लेकर भी वैकेंसी निकाली जाती है। लेकिन उसे क्लियर नहीं किया जाता। हर बार विज्ञापन निकालकर प्रोसेस पूरा नहीं किया जाता है।