Home » कैसे जेल जाने से बचे खेसारी लाल यादव ? हुडी पहन मास्क लगाए पहुंचे थे छपरा कोर्ट, जानें पूरा मामला

कैसे जेल जाने से बचे खेसारी लाल यादव ? हुडी पहन मास्क लगाए पहुंचे थे छपरा कोर्ट, जानें पूरा मामला

by Rakesh Pandey
कैसे जेल जाने से बचे खेसारी लाल यादव, सारी पिछली कई सुनवाई में अदालत में पेश नहीं हुए थे
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

छपरा : बिहार में छपरा की एक कोर्ट ने भोजपुरी फिल्मों के गायक-अभिनेता खेसारी लाल यादव को जमानत दे दी है। बता दें कि खेसारी पिछली कई सुनवाई में अदालत में पेश नहीं हुए थे। ऐसे में उनके खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती अधिपत्र जारी किया था। यह मामला करीब चार साल पुराना है। इस मामले में रसूलपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

किस मामले में मिली जमानत?

बिहार के छपरा में कोर्ट ने भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव को चेक बाउंस के मामले में जमानत दे दी है। इससे चार साल पुराने मामले में उन्हें कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। चेक बाउंस मामले में खेसारी के खिलाफ कोर्ट की ओर से गैर जमानती वारंट जारी किया गया था, जिसके बाद एक्टर अपने चेहरे को छिपाकर छपरा कोर्ट पहुंचे और जमानत की पूरी कार्रवाई की। कोर्ट की ओर से 10-10 हज़ार के 2 बंध पत्र जमा करने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही अगली सुनवाई में उपस्थित रहने के आदेश भी कोर्ट ने दिए हैं।

आखिर क्यों चल रहा चार साल से केस?

इस मामले में पिछले कई बार से खेसारी लाल यादव सुनवाई के लिए नहीं पहुंच रहे थे जिसके चलते कोर्ट की कार्रवाई पूरी नहीं हो पा रही थी। इस केस में कोर्ट की ओर से 22 जनवरी 2021 को खेसारी लाल के खिलाफ समन जारी किया गया था। 25 फरवरी 2021 को उनके खिलाफ जमानतीय वारंट जारी किया गया था। रसूलपुर थाने के असहनी गांव के मृत्युंजयनाथ पांडे ने 16 अगस्त 2019 को प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप था कि उन्होंने अपनी जमीन शत्रुघ्न कुमार उर्फ खेसारी लाल की पत्नी चंदा देवी को चार जून 2019 को रजिस्ट्री की थी। खेसारी लाल यादव ने जमीन के मूल्य के तौर पर 18 लाख रुपये का चेक दिया था, जो बाउंस हो गया।

कौन है भोजपुरी सुपरस्टार हैं खेसारी लाल यादव

आपको बता दें खेसारी लाल यादव भोजपुरी के सबसे सबसे बड़े गायकों में एक हैं। वे एक शानदार एक्टर, सिंगर और मॉडल भी हैं। सिर्फ भोजपुरी क्षेत्रों में ही नहीं, पूरी दुनिया में उनके गाने सुने जाते हैं। यूट्यूब पर उनके गानों को मिलियन में व्यूज मिलते हैं। खेसारी और काजल की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा की हिट जोड़ियों में मानी जाती है।

READ ALSO : ओडिशा में भारी बारिश से तबाही, दीवार गिरने से एक की मौत, छह अन्य घायल

Related Articles