Ramgarh: जिले में अवैध खनन और परिवहन पर पूर्ण रोक सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन की ओर से सख्त कार्रवाई की गई है। डीसी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज के निर्देश के बाद गोला थाना पुलिस ने झरिया गढ़ा मोड़ के पास से बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त किए। पुलिस को देखकर दोनों ट्रैक्टर के चालक मौके से फरार हो गए।
जब्त किए गए ट्रैक्टरों को गोला थाना परिसर में सुरक्षार्थ रखा गया है। मामले की सूचना डीएमओ को दी गई, जिसके बाद माइनिंग इंस्पेक्टर राहुल कुमार सिंह की अगुवाई में जांच कराई गई। जांच में दोनों ट्रैक्टरों में 100–100 घन फीट बालू लदा पाया गया।
सबसे अहम बात यह कि वाहनों पर किसी भी प्रकार का वैध परिवहन चालान उपलब्ध नहीं था। बिना चालान के अवैध रूप से बालू ढोने को खनन राजस्व की क्षति मानते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि झारखंड में अवैध खनन के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

