Home » सत्यम राइल मिल के 22 ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड, 200 अधिकारी कर रहे जांच

सत्यम राइल मिल के 22 ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड, 200 अधिकारी कर रहे जांच

आयकर विभाग ने यह छापेमारी कर चोरी की शिकायत के बाद की गई है। अधिकारियों ने दस्तावेजों और तकनीकी साक्ष्यों की जांच शुरू कर दी है।

by Reeta Rai Sagar
it raid
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रायपुर। आयकर विभाग ने 29 जनवरी की सुबह छत्तीसगढ़ में सत्यम बालाजी राइस मिल के 22 ठिकानों पर छापेमारी की। जिसमें रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर, गोंदिया और कोकीनाडा समेत अन्य स्थान शामिल है। इस कार्रवाई में सत्यम बालाजी राइस मिल ग्रुप, रायपुर के राजीव नगर स्थित आवास, जवाहर मार्केट में स्थित ऑफिस, राठौर चौक में गोदाम, रिंगरोड पर जगुआर शोरूम और भनपुरी में राइस मिल जैसे प्रमुख ठिकानों पर आयकर विभाग ने दबिश दी।

जानकारी के मुताबिक, लगभग 200 आयकर अधिकारियों की टीम ने रामसागरपारा, राठौर चौक, जवाहर मार्केट में व्यापारियों के आवास और ऑफिसों में रेड की है। यह छापेमारी बड़ी कर चोरी की शिकायत के बाद की गई है। अधिकारियों ने दस्तावेजों और तकनीकी साक्ष्यों की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, इस मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों से यह जानकारी मिली है कि यह कार्रवाई पूरी तरह से जांच के तहत की जा रही है।

इस छापेमारी में प्रमुख रूप से जिन स्थानों पर कार्रवाई हुई है:-

  1. रायपुर: राजीव नगर स्थित घर, जवाहर मार्केट स्थित ऑफिस, राठौर चौक स्थित गोदाम, रिंगरोड स्थित जगुआर शोरूम, भनपुरी स्थित राइस मिल।
  2. अन्य स्थान: दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर, गोंदिया और कोकीनाडा में भी छापेमारी की गई।
    इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य कर चोरी की शिकायतों की जांच करना है। आईटी की टीम सुबह से रायपुर में सत्यम बालाजी ग्रुप के ठिकानों पर जांच कर रही है। दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। रायपुर में सत्यम बालाजी राइस मिल ग्रुप से जुड़े कई कमीशन एजेंट्स के दफ्तर और घर पर भी रेड पड़ी है। बुधवार की सुबह छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के नंबर प्लेट वाली वाइट और सिल्वर गाड़ियों से अधिकारी पहुंचे।

आयकर विभाग को बड़ी कर चोरी का इनपुट मिला था। मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और उड़ीसा समेत तेलंगाना के IT अफसर इस कार्रवाई में शामिल हैं। हालांकि आयकर विभाग ने इस कार्रवाई पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

22 स्थानों पर छापेमारी, 200 अधिकारी शामिल
आयकर विभाग की कार्रवाई रायपुर के अलावा महाराष्ट्र के गोंदिया, आंध्रप्रदेश के कोकीनाडा सहित कुल 22 स्थानों पर की गई है। इस आईटी छापेमारी में लगभग 200 आयकर अधिकारी शामिल हैं, जिनमें मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उड़ीसा और तेलंगाना से आए आईटी अधिकारी शामिल हैं। आयकर विभाग को शिकायत मिली थी कि कुछ कारोबारियों का अधिकांश कारोबार नगदी में हो रहा है, जिसमें बड़ी कर चोरी की जा रही है।

Related Articles