Home » IND Vs SA First ODI : भारत और दक्षिण अफ्रीका वनडे क्रिकेट मैच को लेकर JSCA स्टेडिम व आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

IND Vs SA First ODI : भारत और दक्षिण अफ्रीका वनडे क्रिकेट मैच को लेकर JSCA स्टेडिम व आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

* पांच हजार जवान संभालेंगे सुरक्षा व्यवस्था, चप्पे-चप्पे पर की गई तैनाती...

by Anand Mishra
IND Vs SA First ODI Ranchi
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Ranchi (Jharkhand) : राजधानी रांची के जेएससीए स्टेडियम (JSCA Stadium) में 30 नवंबर को होने वाले भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े और पुख्ता इंतजाम किए हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है।

छह आईपीएस, 15 डीएसपी व 30 से ज्यादा थानेदार तैनात

सुरक्षा के मद्देनजर धुर्वा स्थित जेएससीए स्टेडियम और उसके आसपास इलाके में 5000 जवानों की तैनाती रहेगी। इसमें एटीएस, आईआरबी, रैप, जिला पुलिस के अलावा महिला पुलिस बल भी शामिल है। इसके साथ ही छह आईपीएस, 15 डीएसपी और 30 से ज्यादा थानेदारों की अलग से तैनाती की जा रही है।

स्टेडियम के बाहर और भीतर फायर ब्रिगेड व वाटर कैनन की टीम

इसके साथ ही अग्निशमन दस्ता और वाटर कैनन की टीम भी स्टेडियम के बाहर एवं भीतर तैनात रहेगी। वहीं दूसरी ओर खिलाड़ियों के ठहरने वाले होटल रेडिशन ब्लू में भी अलग से पुलिस बल की तैनाती की गई है। लगातार वरीय अधिकारी होटल और स्टेडियम का जायजा ले रहे है।

पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती

एसएसपी राकेश रंजन ने शनिवार को बताया कि क्रिकेट मैच में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। पांच हजार से अधिक जवानों की तैनाती की गई है। सुरक्षा के कड़े और पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सादे लिबास में भी पुलिस बल की तैनाती की गई है। सभी थानेदारों को लगातार पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया गया है।

Related Articles

Leave a Comment