Ranchi: मुख्य सचिव अलका तिवारी ने स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ गहन समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि बारिश के मौसम को देखते हुए झंडोत्तोलन समारोह निर्धारित समय पर बिना किसी बाधा के संपन्न हो, इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूर्व पूरी कर ली जाएं।
उन्होंने बताया कि 15 अगस्त का मुख्य समारोह रांची के मोरहाबादी मैदान और दुमका के पुलिस लाइन मैदान में आयोजित होगा। रांची में मुख्यमंत्री एवं दुमका में राज्यपाल ध्वजारोहण करेंगे।
मोरहाबादी मैदान में अस्थायी मंच की गुणवत्ता पर जोर
मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि मोरहाबादी मैदान में बनाए जा रहे अस्थायी मंच को पूर्व के मंच के समान आकार और गुणवत्ता वाला बनाया जाए। उन्होंने सुरक्षा मानकों का पालन करने और मंच निर्माण में किसी भी तरह की लापरवाही न होने देने की हिदायत दी।
एलईडी स्क्रीन, बैठने की व्यवस्था और मूर्तियों की सफाई पर भी विशेष निर्देश
अलका तिवारी ने यह सुनिश्चित करने को कहा कि समारोह के लाइव प्रसारण के लिए लगाई जाने वाली एलईडी स्क्रीन पर तस्वीरें स्पष्ट दिखें। उन्होंने आमंत्रण पत्रों की छपाई और समय पर वितरण, स्वतंत्रता सेनानियों और महापुरुषों की मूर्तियों की सफाई एवं माल्यार्पण, अतिथियों के बैठने की समुचित व्यवस्था, मुख्य अतिथियों की आवाजाही, चिकित्सा सुविधा, पेयजल और अस्थायी शौचालयों की व्यवस्था को भी प्राथमिकता से पूरा करने का निर्देश दिया।
पहुंच पथ और विद्युत आपूर्ति को लेकर भी दिए गए निर्देश
समारोह स्थल तक आने वाले सभी रास्तों और फ्लैंकों की मरम्मत एवं रंग-रोगन करने, बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने और सुरक्षा के सभी उपायों पर विशेष ध्यान देने का आदेश दिया गया है।
लाइव टेलीकास्ट, मीडिया इनक्लोजर और परेड रिहर्सल की भी तैयारी
मुख्य सचिव ने समारोह के लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था करने तथा मीडिया कर्मियों के लिए विशेष इनक्लोजर बनाए जाने का निर्देश भी दिया। ध्वनि विस्तारक यंत्रों की जिम्मेदारी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को दी गई है।
विधि व्यवस्था, पार्किंग और यातायात पर भी रहेगा विशेष फोकस
बैठक में कानून-व्यवस्था, अग्निशमन सुरक्षा, यातायात प्रबंधन और पार्किंग व्यवस्था को लेकर भी निर्देश जारी किए गए।
मुख्य आकर्षण होगी परेड, रिहर्सल भी समय से पूरी करने के निर्देश
मुख्य सचिव ने बताया कि रांची में आयोजित मुख्य समारोह की परेड विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी, जिसके लिए सीआरपीएफ, जैप, आईआरबी, जिला पुलिस, फायर बिग्रेड, होम गार्ड और एनसीसी के पुरुष व महिला बटालियन सम्मिलित होंगी। उन्होंने परेड रिहर्सल को समय से और समन्वय के साथ पूर्ण करने का निर्देश दिया।
जिलों में भी पूर्ववत होगी स्वतंत्रता दिवस की तैयारी
मुख्य सचिव ने स्पष्ट किया कि राज्य के अन्य जिलों में भी पूर्व वर्षों की भांति भव्यता से स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसकी तैयारी की जिम्मेदारी संबंधित जिला प्रशासन को दी गई है।
Also Read: http://Jamshedpur News : एनआईटी जमशेदपुर की वेबसाइट हैक, ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ लिखा

