Home » WFI : एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम की घोषणा, दीपक पूनिया और अंतिम पंघाल का चयन

WFI : एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम की घोषणा, दीपक पूनिया और अंतिम पंघाल का चयन

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) का निलंबन हटने के बाद दिल्ली के आईजी खेल परिसर में सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के लिए चयन ट्रायल आयोजित किए गए। इन ट्रायल्स के बाद भारतीय टीम की घोषणा की गई, जो 25 से 30 मार्च तक जॉर्डन के अम्मान में होने वाली एशियाई चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी। इस 30 सदस्यीय टीम में विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता दीपक पूनिया और अंतिम पंघाल का नाम भी शामिल है।

चयन ट्रायल्स में पुरुष फ्रीस्टाइल और ग्रीको-रोमन, साथ ही महिला वर्ग के पहलवानों का चयन किया गया। 2019 विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक और 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण जीतने वाले दीपक पूनिया अब 86 किग्रा से 92 किग्रा वर्ग में प्रतिस्पर्धा करेंगे। इसी तरह, विशाल कालीरमन ने भी 65 किग्रा से 70 किग्रा में खेलने का निर्णय लिया है। पंघाल (53 किग्रा) और रीतिका (86 किग्रा) ने अपने चयन ट्रायल्स जीतने के बाद टीम में स्थान हासिल किया।

चयन ट्रायल्स की देखरेख डब्ल्यूएफआई की चयन समिति ने की, जिसमें अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष जय प्रकाश, कोषाध्यक्ष एसपी देशवाल और ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त शामिल थे। डब्ल्यूएफआई ने सभी प्रमुख पहलवानों को ट्रायल्स में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया था, ताकि चयन प्रक्रिया पारदर्शी और प्रतिस्पर्धी हो सके। हालांकि, पेरिस ओलंपिक पदक विजेता अमन सहरावत जैसे कुछ प्रमुख पहलवान चोट के कारण ट्रायल्स में भाग नहीं ले पाए।

चयनित पहलवानों की सूची

पुरुष फ्रीस्टाइल

चिराग (57 किग्रा), उदित (61 किग्रा), सुजीत (65 किग्रा), विशाल कालीरमन (70 किग्रा), जयदीप (74 किग्रा), चंद्रमोहन (79 किग्रा), मुकुल दहिया (86 किग्रा), दीपक पूनिया (92 किग्रा), जॉइंटी कुमार (97 किग्रा), दिनेश (125 किग्रा)।

पुरुष ग्रीको-रोमन

नितिन (55 किग्रा), सुमित (60 किग्रा), उमेश (63 किग्रा), नीरज (67 किग्रा), कुलदीप मलिक (72 किग्रा), सागर (77 किग्रा), राहुल (82 किग्रा), सुनील कुमार (87 किग्रा), नितेश (97 किग्रा), प्रेम (130 किग्रा)।

महिला कुश्ती

अंकुश (50 किग्रा), अंतिम (53 किग्रा), नीशू (55 किग्रा), नेहा शर्मा (57 किग्रा), मुस्कान (59 किग्रा), मनीषा (62 किग्रा), मोनिका (65 किग्रा), मानसी लाठर (68 किग्रा), ज्योति बेरवाल (72 किग्रा), रीतिका (76 किग्रा)।

Read Also- Virat Kohli : विराट कोहली ने रिटायरमेंट की अटकलों पर लगाया विराम, बोले- हो सकता है 4 साल बाद…

Related Articles