Home » AUS vs IND 1st Day 4 Perth Test : भारत की ऐतिहासिक जीत, बुमराह-यशस्वी बने मैच के हीरो

AUS vs IND 1st Day 4 Perth Test : भारत की ऐतिहासिक जीत, बुमराह-यशस्वी बने मैच के हीरो

पर्थ में भारत की यह जीत खास है क्योंकि यहां ऑस्ट्रेलिया को पहली बार टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले इस मैदान पर खेले गए चार टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की थी।

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

खेल डेस्क: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला गया और इस मैच में भारत ने 295 रनों से शानदार जीत दर्ज की। मेजबान ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 534 रनों का विशाल लक्ष्य मिला था, जिसे पूरा करना उनके लिए नामुमकिन सा था। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया केवल 238 रनों पर सिमट गई, और इस शानदार जीत के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। सीरीज का अगला टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा।

पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया की पहली हार

पर्थ में भारत की यह जीत खास है क्योंकि यहां ऑस्ट्रेलिया को पहली बार टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले इस मैदान पर खेले गए चार टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की थी। इस जीत के साथ भारत ने गाबा (2021) के बाद ऑस्ट्रेलिया में एक और ऐतिहासिक जीत दर्ज की, जहां पहले ऑस्ट्रेलिया 31 साल बाद हार चुका था। अब पर्थ में भी भारत ने कंगारू टीम का घमंड चूर किया है।

बुमराह और सिराज की घातक गेंदबाजी

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों का दबदबा साफ दिखाई दिया। 534 रनों के विशाल लक्ष्य के पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। पहले ही ओवर में बुमराह ने नाथन मैकस्वीनी को आउट किया। इसके बाद सिराज ने पैट कमिंस और उस्मान ख्वाजा को पवेलियन भेजा। तीसरे दिन के अंतिम विकेट के रूप में मार्नस लाबुशेन भी बुमराह का शिकार बने।

चौथे दिन जब ऑस्ट्रेलिया की टीम 12/3 से खेल रही थी, सिराज ने उस्मान ख्वाजा को सस्ते में आउट किया। इसके बाद स्टीव स्मिथ (17) और ट्रेविस हेड (89) के बीच कुछ साझेदारी बनी, लेकिन सिराज ने स्मिथ को ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करवा दिया। हेड भी बुमराह के हाथों आउट हुए और ऑस्ट्रेलिया की पारी ढह गई। भारत की ओर से बुमराह और सिराज ने तीन-तीन विकेट लिए, वहीं वॉशिंगटन सुंदर को दो विकेट मिले। एक-एक विकेट हर्षित राणा और नीतीश रेड्डी ने लिया।

भारत की दूसरी पारी: जायसवाल और कोहली की शानदार शतकीय पारी

भारत की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल (161) और विराट कोहली (171) ने शानदार शतकीय पारियां खेलीं। कोहली का यह टेस्ट करियर का 30वां शतक था और इस साल का पहला अंतरराष्ट्रीय शतक रहा। जायसवाल ने भी अपना चौथा टेस्ट शतक पूरा किया और रिकॉर्ड भी बनाए। दोनों के बीच ओपनिंग साझेदारी में 201 रनों की रिकॉर्ड पार्टनरशिप बनी।

वहीं, भारत को कुछ जल्दी झटके लगे, जब देवदत्त पडिक्कल और यशस्वी जायसवाल आउट हुए। लेकिन फिर विराट कोहली और वॉशिंगटन सुंदर ने मिलकर टीम को संभाला और छठे विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी की। इसके बाद कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 30वां शतक पूरा किया।

ऑस्ट्रेलिया की पारी में सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों के नाम

इस मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों की पहली पारी में सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने ही निकाले। भारत की ओर से बुमराह ने पांच विकेट झटके, जबकि सिराज और हर्षित राणा ने तीन-तीन विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 104 रनों पर ऑलआउट हो गई, जिससे भारत को 46 रनों की बढ़त मिली।

Read Also- Best Bowler Jasprit Bumrah : जसप्रीत बुमराह ने की कपिल देव की बराबरी, दूसरे ऑल टाइम बेस्ट बॉलर बने

Related Articles