Home » India Water Strike on Pakistan : भारत का पाकिस्तान पर ‘वाटर स्ट्राइक’ : सलाल डैम के तीन गेट खोले गए, पीओके में बाढ़ की आशंका

India Water Strike on Pakistan : भारत का पाकिस्तान पर ‘वाटर स्ट्राइक’ : सलाल डैम के तीन गेट खोले गए, पीओके में बाढ़ की आशंका

by Rakesh Pandey
Iddia water strike
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जम्मू : भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच एक और बड़ा कदम उठाया गया है। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में चिनाब नदी पर बने सलाल बांध के तीन गेट खोल दिए गए हैं, जिससे पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न होने की आशंका जताई जा रही है। इससे पहले भारत ने सिंधु जल संधि को प्रभावहीन करते हुए इस बांध से पाकिस्तान की ओर पानी का प्रवाह रोक दिया था।

यह कदम भारत की रणनीतिक ‘वाटर स्ट्राइक’ नीति का हिस्सा माना जा रहा है, जो पाकिस्तान द्वारा किए गए मिसाइल और ड्रोन हमलों के जवाब में उठाया गया है। यह विकास भारत की उस नीति को दर्शाता है जिसमें पारंपरिक के साथ-साथ जल संसाधनों का भी रणनीतिक इस्तेमाल किया जा रहा है।

जम्मू-कश्मीर सीमा पर बीएसएफ ने रोकी घुसपैठ, पाकिस्तान के इरादों को किया नाकाम

गुरुवार रात करीब 11 बजे सांबा सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने संदिग्ध आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को विफल कर दिया। अधिकारियों के मुताबिक, अंधेरे का फायदा उठाकर अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने का प्रयास किया गया, जिसे बीएसएफ ने मुस्तैदी से नाकाम कर दिया। घटना की विस्तृत जानकारी के लिए शुक्रवार सुबह क्षेत्र की तलाशी ली गई।

जम्मू शहर में धमाकों से मचा हड़कंप, ब्लैकआउट घोषित

शुक्रवार तड़के जम्मू शहर में धमाकों की गूंज सुनाई दी, जिसके चलते तुरंत ब्लैकआउट कर दिया गया। यह धमाके सुबह 3.50 से 4.45 बजे के बीच सुने गए, जब पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी। भारतीय वायुसेना और थल सेना की संयुक्त तैयारी के चलते पाकिस्तान के प्रयास विफल हो गए।

वीडियो फुटेज में आसमान में उड़ते ड्रोन और मिसाइलों को निष्क्रिय करते हुए देखा गया। भारत की आधुनिक एयर डिफेंस प्रणाली—एस-400, आकाश मिसाइल और काउंटर-UAS सिस्टम—ने इस हमले को सफलतापूर्वक बेअसर किया।

संघर्षविराम उल्लंघन : पुंछ, राजौरी और जम्मू में पाकिस्तान की गोलीबारी, सेना ने दिया जवाब

पाकिस्तान की ओर से पुंछ, राजौरी और जम्मू जिलों में सीज़फायर का उल्लंघन करते हुए भारी गोलीबारी की गई। भारतीय सेना ने भी तुरंत जवाबी कार्रवाई की। यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है।

जम्मू-कश्मीर में सभी स्कूल-कॉलेज बंद

तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने स्कूल-काॅलेज सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया है। जम्मू के उपायुक्त ने ‘एक्स’ पर निवासियों से संयम बरतने और शांत रहने की अपील की है।

Read Also- India Pakistan War News LIVE : लद्दाख से भुज तक पाकिस्तान का हर अटैक फेल, भारत ने मार गिराए 50 से ज्यादा ड्रोन

Related Articles