Jamshedpur : समाज में नवाचार और तकनीकी समाधान के ज़रिए बदलाव लाने वाले इनोवेटर्स के लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है। इन्फोसिस फाउंडेशन ने ‘आरोहण सोशल इनोवेशन अवार्ड 2025’ के चौथे संस्करण की घोषणा की है। इस बार कुल 2 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि रखी गई है, जिसमें प्रत्येक विजेता को अधिकतम 50 लाख रुपये तक का इनाम मिलेगा। इस अवार्ड का उद्देश्य उन व्यक्तियों, टीमों, गैर-सरकारी संगठनों (NGOs) और सामाजिक उद्यमियों को पहचान देना है, जो शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और पर्यावरण संरक्षण जैसे क्षेत्रों में तकनीक आधारित सामाजिक समाधान विकसित कर वंचित वर्गों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं।
क्या है आवेदन की प्रक्रिया
इस प्रतियोगिता के लिए आवेदन 24 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुके हैं और अंतिम तिथि 15 जून 2025 रखी गई है। 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के भारतीय नागरिक, जो भारत में निवास करते हैं, https://www.infosys.org पर आवेदन कर सकते हैं।
कौन कर सकते हैं आवेदन
प्रतिभागियों को एक ऐसा प्रोटोटाइप या कार्यरत समाधान प्रस्तुत करना होगा जो पहले से कार्यान्वयन की स्थिति में हो। केवल विचार या मॉकअप आधारित प्रस्तुतियाँ स्वीकार नहीं की जाएंगी। इसके लिए एक वीडियो प्रस्तुति बनाकर अधिकारिक वेबसाइट https://videos.infosys.org पर अपलोड करना अनिवार्य होगा।
फाउंडेशन का मकसद
इन्फोसिस फाउंडेशन के ट्रस्टी सुमित विरमानी ने कहा, “हम उन इनोवेटर्स को पहचान देना चाहते हैं जो समाज में वास्तविक, स्थायी और तकनीकी बदलाव ला रहे हैं। ‘आरोहण’ का मंच उन्हें अपने समाधान को विस्तार देने और औरों को प्रेरित करने का अवसर प्रदान करता है।” यह पुरस्कार न केवल वित्तीय सहायता प्रदान करता है, बल्कि नवोन्मेषी सोच को एक राष्ट्रीय मंच भी देता है, जिससे सामाजिक विकास की नई राहें खुलती हैं।