Home » Commission For Protection Of Child Rights : छात्राओं की शर्ट उतरवाने वाले मामले में शुरू हुई जांच, स्कूल पहुंची बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम

Commission For Protection Of Child Rights : छात्राओं की शर्ट उतरवाने वाले मामले में शुरू हुई जांच, स्कूल पहुंची बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

धनबाद : कार्मेल स्कूल डिगवाडीह में ‘पेन डे’ पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के मामले की जांच करने को झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम धनबाद पहुंच चुकी है। बुधवार की सुबह ही टीम स्कूल पहुंची और अपनी जांच शुरू कर दी है। टीम में आयोग की सदस्य डाॅ. आभा विरेंद्र आकिंचन, रुचि कुजूर और विकास दोदराजका शामिल हैं। इसके अलावा उनके साथ जिला बाल कल्याण समिति के भी पदाधिकारी मौजूद हैं।

जांच को लेकर सदस्य विकास दोदराजका ने बताया कि घटना के बाद स्कूल प्रबंधन के खिलाफ शिकायतों के काफी ई-मेल आयोग को मिले थे। इन्हीं को आधार बनाकर आयोग जांच कर रही है। प्रारंभिक दौर में आयोग ने इंटरनेट मीडिया पर घटना को लेकर चल रहे वीडियो-आडियो को भी देखा है। जांच के दौरान छात्राओं, इनके अभिभावकों, स्कूल प्रबंधन, शिक्षक व गार्ड से मामले की जानकारी ली जाएगी।

इसके अलावा स्कूल के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच होगी। टीम पूरी फुटेज देखेगी। जांच के बाद देर शाम टीम उपायुक्त माधवी मिश्रा से भी मुलाकात करेगी। दोदराजका ने बताया कि बाल अधिकार एवं उनके कल्याण से संबंधित किसी भी मामले को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशासनिक जांच टीम की ओर से स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों के बीच समझौता कराने की बात सामने आ रही है। इस मामले को भी देखा जाएगा। उपायुक्त धनबाद से प्रशासनिक जांच रिपोर्ट मांगी गई है।

ब्लेज़र में भेजा गया था घर

यहां बता दें कि पिछले शुक्रवार को स्कूल में दसवीं की छात्राओं ने ‘पेन डे’ मनाया था। इसमें स्कूल के अंतिम दिन छात्राओं ने एक- दूसरे की शर्ट पर शुभकामना संदेश लिखे थे। बताया जा रहा है कि जब प्रिंसिपल को यह बात मालूम हुई, तो सभी छात्राओं को प्रिंसिपल के रूम में बुलाया गया। प्रिंसिपल ने कहा कि सभी अपनी शर्ट जमा कर दो और घर जाओ। अभिभावकों व छात्राओं ने बताया कि छात्राएं ब्लेज़र से शरीर ढंक कर घर पहुंची।

Read Also- Milkipur Seat : BJP ने मिल्कीपुर सीट से चंद्रभान पासवान को घोषित किया अपना उम्मीदवार

Related Articles