Home » IPL 2025: 17 मई से फिर शुरू होगा आईपीएल : फाइनल 3 जून को, BCCI ने की पुष्टि

IPL 2025: 17 मई से फिर शुरू होगा आईपीएल : फाइनल 3 जून को, BCCI ने की पुष्टि

9 मई को पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव और सुरक्षा कारणों के चलते IPL को अस्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया गया था।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2025 एक बार फिर से 17 मई से शुरू होने जा रहा है। BCCI ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी पुष्टि की है। टूर्नामेंट 4 दिन पहले पाकिस्तान से तनाव के चलते रोक दिया गया था, लेकिन अब यह फिर से शुरू होने को तैयार है। फाइनल मुकाबला 3 जून को खेला जाएगा।

आईपीएल को क्यों रोका गया था?

9 मई को पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव और सुरक्षा कारणों के चलते IPL को अस्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया गया था। BCCI ने बयान में कहा था कि “देश इस समय युद्ध जैसी स्थिति का सामना कर रहा है, ऐसे में क्रिकेट का आयोजन उपयुक्त नहीं है।”

लीग स्टेज के बचे हुए मैच: कहां और कब?

आईपीएल 2025 के लीग स्टेज के बचे हुए 13 मुकाबले 6 शहरों में आयोजित किए जाएंगे:

  • बेंगलुरु
  • जयपुर
  • दिल्ली
  • लखनऊ
  • मुंबई
  • अहमदाबाद

पहला मुकाबला 17 मई को बेंगलुरु में RCB बनाम LSG के बीच होगा।
लीग स्टेज 27 मई को समाप्त होगा।
18 और 25 मई को दो-दो डबल हेडर (एक दिन में दो मैच) खेले जाएंगे।

धर्मशाला का मैच अब जयपुर में

पंजाब और दिल्ली के बीच धर्मशाला में 8 मई को प्रस्तावित मैच पाकिस्तान से हुए हमले के कारण टालना पड़ा था। यह मुकाबला अब 24 मई को जयपुर में होगा।

प्लेऑफ स्टेज और फाइनल

कितने मैच बाकी हैं?

आईपीएल 2025 में कुल 74 मैच खेले जाने थे।
8 मई तक 58 मैच संपन्न हो चुके थे।
अब 16 मैच बाकी हैं:

12 लीग स्टेज के
4 प्लेऑफ के

किन टीमों के मुकाबले बचे हैं?

  • मुंबई, कोलकाता, राजस्थान और चेन्नई के 2-2 मैच बाकी हैं।
  • अन्य टीमों के 3-3 मुकाबले शेष हैं।
  • हर टीम को कुल 14 लीग मैच खेलने होते हैं।

Read Also: 100 घंटे में टेस्ट से विराट और रोहित का संन्यास: क्या है इस अचानक फैसले की इनसाइड स्टोरी?

Related Articles